राजधानी में बेकाबू हो चुका अपराध को रोकने में हाईटेक पुलिस फेल हो चुकी है। पिछले दिनों से शहर में लगातार हो रही ताबड़तोड़ वारदातों ने कानून-व्यवस्था को झकझोर दिया है।
- ताजा मामला बख्शी का तालाब इलाके का है यहां पुलिस ने मां-बेटी की हत्या करके लाशों को ठिकाने लगाने जा रहे युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- पकड़ा गया युवक इंदिरानगर का रहने वाला है जो किसी के कहने पर इन शवों को कहीं एकांत में डालने जा रहा था।
- फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पकड़े गए आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।
वाहन बुक करके ले जा रहा था ठिकाने लगाने
- जानकारी के मुताबिक, मकान नंबर 966 इंदिरानगर के सेक्टर-9 में लखनऊ विवि में प्रोफ़ेसर रहे केएन कश्यप की पत्नी तारावती कश्यप (58) अपनी बेटी अनामिका कश्यप (26) और एक कलयुगी बेटा रवि कश्यप रहता है।
- रवि वकालत की पढ़ाई कर चुका है जो नशे और अय्याशी करने का आदी है।
- पुलिस के अनुसार, रवि गलत संगत में पड़कर गलत काम करने लगा।
- पैसे की भूख बढ़ी तो उसने अपनी प्रापर्टी बेचने के लिए एक प्रापर्टी डीलर से साठगांठ की।
- लेकिन इन सबके बीच में उसकी मां और बहन आ रही थी।
- इसके चलते कलयुगी बेटे ने मां-और बहन को रास्ते से हटाने का इरादा बनाया।
- पहले से तय कार्यक्रम के तहत रवि ने दिनेश नाम के एक प्रापर्टी अपने घर बुलाया और मां-बहन का धारदार हथियार से गला काट दिया।
- आरोपियों ने उन्हें ठिकाने लगाने के उनके हाथ पैर काटकर मानवता की सारी हदें पार कर दीं।
- इसके बाद आरोपियों ने दोनों की लाशें ठिकाने लगाने के लिए रुपरेखा तैयार की।
लाशें ठिकाने ले जाते वक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
- कहा जाता है कि जब अपराधी जुर्म करता है तो कोई ना कोई सबूत छोड़ जाता है।
- ऐसा ही कुछ रवि के साथ हुआ जिसे चेकिंग के दौरान बीकेटी इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
- पूछताछ के दौरान पकड़े गए आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह दिनेश नामक व्यक्ति के कहने पर लाशों को ठिकाने लगाने जा रहा था।
- पुलिस ने बताया कि आरोपी कह रहा है कि वह लाशें ले जाने के लिए पहले पोस्टमार्टम हॉउस गया यहां लाश गाड़ी वालों ने मना कर दिया।
- इसके बाद उसने एक छोटा हाथी (यूपी 32 सीएन 4544) बुक किया और इसमें लाशें लादकर सीतापुर की तरफ ले जा रहा था लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
- पुलिस ने बताया कि पूछताछ और शवों को देखकर पता चल रहा है कि महिला दोनों के शरीर पर चोट के निशान हैं ऐसा लगता है कि दोनों की बेरहमी से हत्या की गई।
अलमारी में बंद लाशों को जलाने के लिए था पेट्रोल
- पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जो वाहन बरामद किया है उसमें एक अलमारी के अंदर दोनों लाशें बंद थीं।
- प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाशों को जलाने के लिए दो पिपिया पेट्रोल भी वाहन में रखा था।
- अलमारी के अंदर कपड़ों के बीच लाशें देख लोग सन्न रह गए।
- पुलिस का कहना है कि यह काम आरोपी ने पहचान छिपाने के लिए किया ताकि किसी को शक ना हो।
- पुलिस का कहना है दोनों मृतकाओं की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।
नशे की लत को पूरा करने के लिए चाकू से किया कत्ल
- वकालत पढ़े कलयुगी बेटे ने मां की ममता और भाई बहन के प्यार के बंधन को तार-तार कर दिया।
- इस बेटे ने अपने महंगे शौक और नशे की लत को पूरा करने के लिए अपनी ही मां और बहन का चाकू से गाला रेट कर क़त्ल कर दिया।
- इसके बाद दोनों को ठिकाने लगाने भी जा रहा था लेकिन पुलिस के मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्थे चढ़ गया।
- पुलिस ने आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया है जब वह थाना बक्शी तालाब की ओर जंगल में उनका अंतिम संस्कार करने लेजा रहा था।
- पुलिस ने डाले और शवों को जलाने के लिए भारी मात्रा में पेट्रोल भी बरामद किया है।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- इस संबंध में बीकेटी क्षेत्राधिकारी अमिता सिंह ने बताया कि आरोपी इंद्रानगर का निवासी है और वो वह सेक्टर 9 में अपने मां-बहन के साथ रहता था।
- आरोपी एलएलबी कर चुका है और नशे की लत में पड़ गया।
- आरोपी ने प्रापर्टी के लालच में अपनी मां और बहन का क़त्ल कर दिया।
- पुलिस ने आरोपी के कब्जे से जो वाहन बरामद किया है उसमें एक लकड़ी के बॉक्स के अंदर दोनों लाशें बंद थीं।
- प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लाशों को जलाने के लिए दो पिपिया पेट्रोल भी वाहन में रखा था।
- लकड़ी के बॉक्स के अंदर कपड़ों के बीच लाशें देख लोग सन्न रह गए।
- फिलहाल पुलिस ने आरोपी रवि और 6 अन्य लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ कर रही है।
- वहीं दिनेश नामक व्यक्ति की तलाश में पुलिस उसके संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
https://youtu.be/PpoIA0t6uMs
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.