मथुरा। यूपी के मथुरा जिले में कोहरे के कहर के चलते एक के बाद एक करीब 15 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। (Vehicle Collides)

  • लोग जब तक चिल्लाते अरे…अरे तब तक दूसरी गाड़ी आपस में टकरा जा रही थी।
  • हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है।
  • इस भीषण सड़क हादसे में अभी तक किसी के मरने की सूचना नहीं है। 

इससे पहले भी आपस में भिड़ चुके कई वाहन (Vehicle Collides)

  • कई वाहनों के आपस में टकराने का ये कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले 8 नवंबर 2017 को उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर एक के बाद एक डेढ़ दर्जन गाड़ियां आपस में टकरा गईं थीं।
  • इस घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हो गए थे।
  • इस घटना के एक दिन बाद 9 नवंबर 2017 दिल्ली-आगरा एक्सप्रेस-वे पर फिर घने कोहरे के कारण एक के बाद एक 20 वाहन आपस में भिड़ गए थे।
  • इस भीषण एक्सीडेंट में एक महिला की मौत हो गई थी जबकि दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए थे।

वाहन चलाते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • उत्तर प्रदेश में सर्दी की पहली अंगड़ाई का कहर लगातार देखने को मिल रहा है।
  • कोहरे का कहर शुरूआती ठंड से कई जिले के लोग कांपने लगे हैं।
  • उत्तर प्रदेश में सर्दी आते हैं कोहरे ने कई शहरों को अपने आगोश में ले लिया है।
  • साथ सामन्य जन जीवन अस्त ब्यस्त हो गया है।
  • जिसके चलते यातायात पर इसका बड़ा असर पड़ा है।
  • सड़कों पर धुंध के चलते आवा-जाही में भी कमी आयी है।
  • साथ ही दुर्घटनाएं भी बढ़ी हैं।
  • लगातार कोहरे के कारण हो रहे हादसों पर चालकों को वाहन काफी सावधानी के साथ चलाने की आवस्यकता है।
  • कोहरा अधिक होने पर फॉग लाइट का इस्तेमाल करें।
  • वाहन चलाते समय दोपहिया चालक हेलमेट और चार पहिया चालक सीट बेल्ट जरूर लगाएं।
  • अपने वाहन को कोहरा होने पर धीमी गति से साइड में चलाएं।
  • किसी को भी जल्दबाजी में ओवरटेक ना करें।
  • सावधानी बरतें और सुरक्षित रहें। (Vehicle Collides)
 
 
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें