सूबे की सरकार भले ही कानून-व्यवस्था को बेहतर बनाने के लाख दावे करे, मगर अपराधियों में पुलिस का खौफ कितना है इसकी एक तस्वीर लखनऊ में देखने को मिली। यहां (alambagh lucknow) आलमबाग थाना क्षेत्र में चौराहे पर बनी पुलिस चौकी से महज चंद कदमो की दूरी पर दबंगई की तस्वीरें देखने को मिली।

ये भी पढ़ें- वीडियो: पुलिस ने दिव्यांग महिला के घर में घुसकर की तोड़फोड़।

  • इस दौरान दबंग ई-रिक्शा चालक ने अपने साथियों के साथ प्रेमिका के सामने प्रेमी की सड़क पर किसी बात को लेकर लात-घूसों से पिटाई कर दी।
  • दबंग युवक की पिटाई करते रहे लेकिन वहां खड़े लोग तमाशा देखते रहे।
  • काफी देर तक चले हंगामे के बाद मामला शांत हो सका।

ये भी पढ़ें- वीडियो: तड़पता रहा मासूम, अधिकारी उड़ाते रहे दावत! 

क्या है घटनाक्रम

  • हुआ कुछ यूं कि एक युवक अपनी प्रेमिका के साथ उस क्षेत्र में ई-रिक्शा पर बैठ कर गया।
  • वह चौराहे पर उतरा इस दौरान किसी बात को लेकर ई-रिक्शा चालक और युवक की आपस में बहस हो गई।
  • जिसके बाद वहां मौजूद अन्य ई-रिक्शा चालकों ने मिलकर युवक को बेरहमी से पीटा।
  • मारपीट करते हुए उसे लहुलुहान कर दिया।

ये भी पढ़ें- प्रचंड गर्मी से बढ़े संक्रामक रोग, पटे पड़े अस्पताल!

  • आरोप है युवक के साथ मौजूद युवती जब युवक को बचाने आई तो उन दबंगो ने युवती से भी भद्दी-भद्दी गलियां दी।
  • युवक ने चंद कदमो की दूर पर मौजूद पुलिस चौकी पर जाकर पुलिसकर्मियों को मामले की जानकारी दी।
  • पुलिस ने मामूली विवाद बताकर मामले से पल्ला झाड़ा और युवक युवती को बिना मामले में कोई कार्रवाई किये लौटा दिया।
  • ऐसे में सवाल उठता है कि (alambagh lucknow) पुलिस का रवैया यूंही रहा तो अपराध कैसे रुकेगा?

ये भी पढ़ें- ओवरटेक करने के चक्कर में भिड़ी जीप-डीसीएम, 12 घायल!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें