[nextpage title=”video” ]

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में पूर्व सीएमओ जेएन मिश्रा के मरौचा के पास बने फार्म हाउस में गायों की हत्या करके आयुर्वेदिक दवाएं बनाईं जा रहीं थीं। इसकी सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने छापेमारी करके फार्म हॉउस को सील कर दिया।

  • जिला प्रशासन की छापेमारी में फार्म हॉउस में दफनाई गईं करीब 60 गायों के अवशेष एवं करीब 50 जिंदा गायें और बछड़े भी बरामद हुए हैं।
  • फार्म हॉउस से टीम को काफी दवाइयां भी मिलीं हैं इसके बाद पूर्व सीएमओ के खिलाफ फखरपुर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
  • पुलिस ने मामले की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए गौ हत्या का आरोप

https://youtu.be/MYT0h_2bcqk

  • जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता स्वामी चंद्रा ने बहराइच जिला प्रशासन को सूचना दी थी कि पूर्व सीएमओ के फार्म हाउस में गायों को मारकर आयुर्वेदिक दवाएं तैयार की जाती हैं।
  • गायों के अवशेष को वहीं दफना दिया जाता है।
  • इस सूचना के आधार पर अपर पुलिस अधीक्षक दिनेश त्रिपाठी और एसडीएम कैसरगंज अमिताभ यादव के नेतृत्व में टीम ने फार्म हॉउस छापेमारी की।
  • छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बनाई जा रहीं दवाएं, कैप्सूल, टैबलेट और आयुर्वेदिक दवाओं के पैकेट बरामद हुए हैं।
  • अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि आयुर्वेदिक दवाओं को बनाने के लिए गायों की हत्या कर दी गई और उनके अवशेष को फार्म हॉउस में दफना दिया गया।
  • पुलिस ने करीब 60 गायों के अवशेष पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जबकि वहां मौजूद करीब 50 गाय और बछड़े छोड़ दिए गए हैं।
  • अधिकारियों ने बताया कि आरोपी जेएन मिश्रा एक गाय का 200 रुपये भुगतान करता था।
  • हालांकि पूरे मामले की जांच पशु चिकित्सा विभाग की टीम कर रही है।
  • वहीं पूर्व सीएमओ ने बयान दिया है कि उन्होंने 6 गए अपने फार्म हॉउस में पाल रखीं थीं कुनबा बढ़ा तो संख्या बढ़ गई।
  • गाय दफनाने और दवा का निर्माण करने का आरोप गलत है उनके खिलाफ साजिश रची जा रही है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें