राजधानी में शनिवार को आग (fire breaks out) ने खूब तबाही मचाई। अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगी भीषण आग से काफी नुकसान हुआ।

  • बता दें कि आज भयंकर गर्मी और लू की बजह से पीजीआई इलाके में दो जगह, कृष्णानगर, नगराम, आशियाना के अलावा मलिहाबाद इलाके में भी आग लगने से पुलिस हलकान रही।
  • आग लगने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
  • लेकिन तब तक लाखों रूपये का नुकसान हो चुका था।
  • कहीं आग घास-फूस से तो कहीं शार्टसर्किट से लगना बताया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- तारिक समद ने किया लखनऊ शहर का नाम रौशन!

पीजीआई इलाके में आग

  • पीजीआई क्षेत्र के चर्चित राजधानी हास्पिटल में शनिवार दोपहर प्रथम तल मे लगे एमसीबी व मीटर बोर्ड मे सार्ट सर्कट होने से आग लग गयी।
  • आग देखते ही प्रथम तल मे मौजूद मरीज व उनके तीमारदार बाहर भाग निकले।
  • हालांकि अस्पताल द्वारा आनन फानन मे अस्पताल के अन्दर लगे फायर उपकरणो द्वारा आग पर काबू पा लिया गया।
  • आग लगते ही लपटे, धुआं फैलने लगा तो उसे देखकर उसी मंजिल में जनरल व प्राईवेट वार्ड मे भर्ती मरीज व उनके तीमारदार भाग निकले।
  • इस दौरान जो भी वार्ड मे अस्पताल स्टाफ कर्मी मौजूद थे।
  • वह भी अपनी अपनी जान बचाकर अस्पताल के बाहर आ गये।
  • सूचना मिलते ही अस्पताल संचालक अपने अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और मीटर के बगल मे ही लगे आग के उपकरणों से आग पर काबू पा लिया।
  • अस्पताल संचालक सी पी दुबे का कहना है कि बिजली विभाग ने जो मीटर लगाया है उसका तार बहुत पतला है, लोड ज्यादा होने की वजह से सार्ट सर्कट हो गया था और मीटर व एमसीबी मे आग लग गयी थी।
  • कोई नुकसान नहीं हुआ, सभी मरीज भी सुरछित है।

ये भी पढ़ें- वीडियो: दुल्हन को आशिक ने दी मंडप से उठाने की धमकी!

सपेरों की जुग्गी में लगी आग

  • पीजीआई इलाके के कल्ली पश्चिम स्थित सपेरो की बस्ती बाबू खेड़ा बंगाली टोला में शनिवार अचानक चूल्हे में खाना बनाते वक्त एक झोपड़ी में आग लग गयी।
  • आग इतनी तेज थी की पड़ोस की तीन और झोपड़ियों को अपनी चपेट मे ले लिया।
  • सूचना पर पहुची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया, लेकिन तबतक चारों झोपड़ियां जलकर पूरी तरह से राख हो चुकी थी।
  • मौके पर पहुंची एक दमकल गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
  • वहीं चारों झोपड़ियों में घर का सारा राशन व सामान जल गया था तो ग्राम विकास अधिकारी से रहा ना गया।
  • उन्होंने तुरन्त कोटेदार को बुलाकर चारोंपरिवारों को 25 25 किलो राशन दिलवाया साथ ही कुछ नगदी अपनी जेब से निकालकर दी।

ये भी पढ़ें- वीडियो: अपहरण करने वाली रिवॉल्वर रानी ने जीती प्यार की जंग!

यातायात पार्क के क्लास रूम में शार्ट शर्किट से लगी आग

  • कृष्णानगर थाना क्षेत्र में शनिवार की दोपहर यातायात पार्क में बने क्लास रूम में शार्टशर्किट से आग (fire breaks out) लगने से हड़कंप मच गया।
  • जिसकी सूचना वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने पार्क इंचार्ज को देते हुए दमकल विभाग को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी आने के पहले पार्क में तैनात कर्मचारियों ने मिलकर आग पर काबू पाया लेकिन तबतक क्लास रूम में रखा सामन जल चुका था।
  • लेकिन सुरक्षा गार्ड ने क्लासरूम का दरवाजा तोड़कर कुछ कुर्सियां बचा ली।
  • लेकिन तब तक क्लास रूम में लगा एलसीडी टीवी, समेत कुर्सियां, मेजे व पंखा जल चुका था।

ये भी पढ़ें- प्रेमिका ने प्रेमी का शादी के मंडप से किया अपहरण!

इधर आग से मोबाइल शाप जलकर राख

  • नगराम के समेसी बाजार में पटेल मोबाईल शाॉप की दुकान में बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गई।
  • जिससे लाखों रूपये के मोबाईल, रिचार्ज कूपन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गये।
  • जिस वक्त आग लगी दुकान का शटर बन्द था शटर के नीचे से धुंआ निकलने से दुकानदारों ने शटर का ताला तोड़कर किसी तरह आग पर काबू पाया।
  • अरविंद कुमार पटेल की मोबाईल शॉप के नाम से किराये पर दुकान चलाते है।
  • दोपहर दुकान के शटर के नीचे से धुंआ (fire breaks out) निकलने लगा धुंए का गुब्बार देखकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई।
  • दुकानदारों ने आनन-फानन में पुलिस व दमकल को आग लगने की सूचना दी।
  • दमकल के पंहुचने से पहले ही शटर का ताला तोड़कर वहां के लोगों ने आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें- छेड़छाड़ के विरोध में बुरी तरह से पीटा, सीने पर दांत से काटा!

इको गार्डन में लगी आग

  • वहीं राजधानी के आशियाना थानाक्षेत्र में इको गार्डन में शनिवार शाम 7:25 बजे आग लगने की सूचना कंट्रोलरूम को मिली।
  • घास-फूस में लगी आग की सूचना पाकर जब तक दमकल मौके पर पहुंची तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
  • यह आग मस्जिद के निकट लगी थी।
  • धुंए के गुबार से लोग इधर-उधर भागने लगे।
  • पुलिस ने कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

ये भी पढ़ें- विधान सभा के सामने महिला ने किया आत्मदाह कर प्रयास

ये भी पढ़ें- जेवर थाने में दर्ज हुई 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR

रहमानखेड़ा के जंगलों में लगी आग

  • इसके अलावा मलिहाबाद के रहमानखेड़ा के जंगलों में आग लगने की सूचना से हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर दमकल की गाड़ियों और ग्रामीणों ने पंप से आग बुझाने का प्रयास किया।
  • लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
  • आग लगने से जंगल का काफी हिस्सा जल गया।

ये भी पढ़ें- विश्व पर्यावरण दिवस 2017: सीएम योगी ‘एप’ और ‘टोल फ्री नंबर’ करेंगे लांच!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें