राजधानी के गुडम्बा इलाके में पुलिस ने डकैती की वारदात को अंजाम देने जा रहे डकैतों के मंसूबों पर उस वक्त पानी फेर दिया जब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करके बंद फ्लैट में घुसे 5 खूंखार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।

  • पुलिस का दावा है कि गिरफ़्तारी के वक्त बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी इस दौरान कॉलोनी में ड्यूटी कर रहे सुरक्षागार्ड को दाहिने पैर में गोली लग गई।
  • इसमें वह घायल हो गया, पुलिस ने फौरन उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने बदमाशों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद करने का दावा किया है।
  • पुलिस ने इस ऑपरेशन को सीओ गाजीपुर दिनेश पूरी के नेतृत्व में अंजाम दिया।
  • पूछताछ में बदमाशों ने गोमतीनगर, चिनहट सहित DGP सुलखान सिंह के पड़ोस में अलकनंदा अपार्टमेंट में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली है।

कई घटनाओं को दे चुके अंजाम

  • एसएसपी दीपक कुमार ने बताया कि क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पूरी के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गुड़म्बा राजकुमार सिंह के कुशल निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा घटनाओं में अवैध हथियारों का प्रयोग करने वाले डकैती /लूट /चोरी/ नकबजनी के अभ्यस्त अपराधी श्याम वीर सिंह पुत्र महावीर निवासी ग्राम तोड़पुर थाना बाडी जिला धवलपुर (राजस्थान) वर्तमान पता-म0न0 245 विलासपुर थाना माडल टाऊन दिल्ली, मंगूलाल जाटव पुत्र फकीरेलाल निवासी रहीमापुर थाना पसगंवा जिला लखीमपुर खीरी, लालजी पुत्र सिरतू निवासी म0नं0 1075 ओलम्बी कलां मेट्रोविहार थाना नरेला दिल्ली मूल पता- जमुबाबा थाना वरदहा जिला आजमगढ़, रामनिवास पुत्र रामेश्वर दयाल नि0 मोहाद्दीन पुर थाना पसगंवा जिला लखीमपुर खीरी हालपता- मनं 40 जरोदा माजरा थाना बुरारी दिल्ली, विनोद कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी झुग्गी नं0 178 श्रीराम बस्ती सीएनजी पम्प के पास गांधीविहार जीटीवी नगर उतर पश्चिम दिल्ली को एल्डिको/ईडेन पार्क अपार्टमेन्ट कुर्सी रोड से घठना करते हुए गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न घटनाओं से सम्बन्धित एक अदद पिस्टल देश मय 4 कारतूस देशी .32 बोर नाजायज़, एक देशी रिवाल्वर .38 बोर, एक तमन्चा 315 बोर, एक बैग रंग काला, एक बैग रंग नीला, एक काला कटर व तीन अदद सब्बल व एक हथौड़ी, नकद रूपये 58080.50 अन्य सामान बरामद करते हुए बडी सफलता हासिल की।
  • अभियुक्तों ने लखनऊ के थाना गोमतीनगंर, चिनहट, गाजीपुर, व गुडम्बा में कई घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें