यूपी के फर्रुखाबाद (gangrape in farrukhabad) जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां पुलिस की वर्दी में छिपे बैठे दो दरिंदों ने पुलिस लाइन के अंदर एक किशोरी के साथ बंधक बनाकर गैंगरेप (girl gangreped) की घटना को अंजाम दिया।
ये भी पढ़ें- अखिलेश ने ये वीडियो ट्वीट कर दी ईद की मुबारकबाद!
- किशोरी का आरोप है कि डॉयल 100 के दो सिपाहियों ने उसके साथ बारी-बारी से सामूहिक बलात्कार किया।
- किशोरी के आरोप के बाद महकमें में हड़कंप मचा हुआ है।
- एसपी दयानंद मिश्रा ने बताया कि दोनों सिपाहियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है।
कानून के रखवालों ने किया बलात्कार
- जिनके कंधों पर जनता की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी है उन्होंने ही एक युवती का बंधक बनाकर बलात्कार कर डाला।
- जानकारी के मुताबिक, शाहजहांपुर जिले के अल्लाहगंज थाना क्षेत्र स्थित चिलौआ निवासी 17 वर्षीय किशोरी के मामा फर्रुखाबाद जिले के जसमई दरवाजा के पास रहते हैं।
- किशोरी शनिवार को सुबह अपने मामा के घर जाने के लिए बस से निकली थी।
- पीड़िता के अनुसार पांचाल घाट पर बस खड़ी हुई तो गांव का ही उपेन्द्र त्रिवेदी बस में चढ़ा और उसको नीचे बुलाया।
- उपेंद्र किशोरी के गांव में ही रहता है, परिचित होने के कारण किशोरी नीचे उतर आई।
- उपेन्द्र ने कहा कि उसके पास कार है, वह उसे मामा के घर छोड़ देगा।
- कार में अल्लाहगंज में चल रही यूपी 100 का चालक अजय कुमार भी था।
- आरोप है कि सिपाही अजय व उपेंद्र किशोरी को पुलिस लाइन के एक कमरे में ले गए।
- उसे ब्लाक नंबर आठ के कमरा नंबर छह में बंद कर दोनों ने रात भर कई बार बारी-बारी से उसके साथ बलात्कार किया।
मेरठ में बवाल: ईद की नमाज के बाद परीक्षितगढ़ थाना फूंकने का प्रयास!
चंगुल से छूटकर सुनाई कहानी
- किसी तरह हवासियों के चंगुल से छूटी किशोरी ने मामा के घर पहुंचकर आपबीती बताई तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक गई।
- किशोरी को साथ लेकर उसके मामा चिलौआ एसपी के पास पहुंचे।
- एसपी के आदेश पर फतेहगढ़ कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
- उन्होंने बताया कि कमरा फील्ड यूनिट में तैनात सिपाही दिनेश चंद्र के नाम है।
- कोतवाली प्रभारी अनूप निगम ने बताया कि पीड़िता के मामा का कहना है कि उनकी भांजी अक्सर अकेले ही उनके यहां आती जाती थी।
- आरोपी उपेंद्र गांव चिलौआ का ही रहने वाला है।
- उसकी गांव कोयला में मोबाइल की दुकान है।
- यूपी 100 का सिपाही अजय उपेंद्र की दुकान पर ही अपना वाहन खड़ा करके बैठा रहता है, इससे दोनों में दोस्ती है।
- फिलहाल (gangrape in farrukhabad) आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
ये भी पढ़ें- आज इधर से ना जायें, ईद पर बदली है ट्रैफिक व्यवस्था!
https://youtu.be/iNMVGsZrXOY
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#dial 100 ke sipahiyon ne kiya gangrape
#Doyle 100 soldiers committed gangroots
#Farrukhabad
#Gangrape
#gangrape in police line farrukhabad
#gangrepe in police line
#Police Line
#police line gang war
#shahjahanpur
#Video
#डॉयल 100 के सिपाहियों ने किया गैंगरेप
#पुलिस लाइन
#पुलिस लाइन में गैंगरेप
#फर्रुखाबाद
#युवती से गैंगरेप
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.