उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के मंत्री सभी विभागों के निरीक्षण और छापेमारी में लगे हुए हैं. ऐसे में सभी विभागों के दागी और घपलेबाज अधिकारियों व् कर्मचारियों के दिलों में सीएम योगी का ख़ासा डर बना हुआ है. ताज़ा मामला यूपी के मेरठ का जहाँ दो दिन बाद सीएम योगी का दौरा होना है. लेकिन कुछ विभाग के अधिकारियों के दिल में सीएम के आने का ऐसा खौफ दिखा की आज ही उन्होंने सैकड़ों की संख्या में विभाग की फाइलों को आग के हवाले कर दिया.

https://www.youtube.com/watch?v=OFSs1kqFwIs&feature=youtu.be

ये है पूरा मामला-

  • मेरठ में आज दोपहर एक कागजो के ढेर में लगी आग को देखकर वंहा खड़े लोग सकते में आ गये.
  • मामला भी कुछ अलग नजर आ रहा था.
  • क्योंकि 2 दिन बाद मेरठ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री दौरे पर आ रहे है.
  • जिसके लिए तैयारी के आदेश भी जारी हो चुके है.
  • मेरठ के विकास भवन में ग्रामीण अभियंत्रण विभाग का कार्यालय है.
  • जिसके नीचे ये फाइल जल रही है.
  • इन फाइलों में क्या है या किस काम की ये फाइल थी इनका पता करना अब मुश्किल है.
  • क्योंकि इन फाइलों को अब राख में तब्दील कर दिया गया है.
  • लेकिन फिर भी कुछ कागज के पन्ने विभाग की निशानी बता रहे है.
  • इन फाइल के ढेर से उठता धुआँ किसी बड़े घोटाले की ओर इशारा कर रहा है.
  • बता दें की नियमानुसार 25 वर्ष पुरानी फाइल या रजिस्टर को विभाग नष्ट कर सकता है.
  • लेकिन यंहा तो विभाग के मुखिया ही इन फाइल को 10 साल पुरानी बता रहे है.
  • ऐसे में सवाल उठना वाजिब है कि क्यों सीएम योगी के दौरे से पहले ये फाइलें जलाई गयी हैं.
  • वहीँ स्थानीय लोगो का कहना है कि ये विभाग ही घोटालो से भरा हुआ है.
  • ऐसे में सीएम योगी के  दौरे से पहले इस तरह फाइल जलाना अपने में घोटाले को उजागर करता है.
  • लोगों का कहना है वो इसकी जांच की मांग करेंगे.
  • ये सब डर की वजह से किया गया है.
  • कोई भी फाइल 25 साल से पहले नष्ट नहीं की जा सकती इसके लिए सजा का भी प्रावधान है.
  • इनके घपले न पकड़ें जाये इसलिए इन्होनें फाइल जलाई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें