पूरे 14 साल का वनवास काटने के बाद अहंकारी रावण का वध करके लंका पर विजय पाने के बाद जिस प्रकार त्रेता युग में भगवान श्री राम के अयोध्या वापस लौटने पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया था। अयोध्या नगरी में देशी घी के दिए जलाकर भगवान राम का स्वागत किया गया था। (deepotsav program)

deepotsav program in ayodhya

मायावती ने दिवाली-गोवर्धन पूजा, भैया दूज और छठ पूजा की दीं शुभकामनायें

  • ठीक उसी प्रकार कलयुग में उत्तर प्रदेश में 14 साल का वनवास काटने के बाद भाजपा सत्ता में आई।
  • भाजपा के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में दिवाली का पर्व मनाने के लिए बुधवार को पहुंच रहे हैं। (deepotsav program)

deepotsav program in ayodhya

  • यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री अयोध्या में दीपावली मनाने के लिए जा रहा है।
  • इसको लेकर यहां के निवासियों में काफी उत्साह है।

deepotsav program in ayodhya

सीएम योगी अयोध्या में मनाएंगे छोटी दिवाली, यहां देखें कार्यक्रम का समय

सरयू के किनारों पर भव्य आयोजन

  • अयोध्या में सरयू नदी के किनारों पर लाखों दीपों सजाया गया है।
  • अयोध्या में जाने के लिए कई द्वारों से होकर आप को गुजरना पड़ेगा।
  • सरयू नदी के किनारों पर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी एक लाख से अधिक दीपों को जलाकर अयोध्या को जगमग करेंगे।

deepotsav program in ayodhya

  • इतना ही नहीं मुख्यमंत्री करोड़ों रुपए की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
  • मुख्यमंत्री के आवागमन और ऐसी भव्य दीपावली के आयोजन पर जहां उत्तर प्रदेश की जनता काफी खुश है।

deepotsav program in ayodhya

तस्वीरें-पुलिस स्मृति दिवस: …जो शहीद हुए हैं उनकी जरा याद करो कुर्बानी

  • वहीं अयोध्यावासी काफी खुश हैं।
  • बता दें कि भव्य अयोध्या के इस कार्यक्रम की कवरेज करने के लिए uttarpradesh.org की टीम पल-पल की जानकारी अपडेट करके आप तक पहुंचाएगी।
  • अयोध्या के तटों को किस तरह से सजाया गया है।
  • तस्वीरों में आप देख सकते हैं।
  • यहां के साधु-संतों के अंदर योगी के आगमन को लेकर कितनी ख़ुशी है।
  • इसका अंदाजा आप इस वीडियो में खुद सुन सकते हैं।
  • हमने जब संतो से बात की तो उनके अलग-अलग विचार और खुशी के साथ उत्साह देखने को मिला। (deepotsav program)

https://youtu.be/pldcqxlsqZs

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें