[nextpage title=”Chandrika Devi Temple lucknow” ]
नए साल का आगाज होते ही हर कोई ने अलग-अलग ढंग से जश्न मनाया। नए साल पर देशवासी मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और गिरजाघरों में देर रात से ही डेरा जमाये बैठे थे। नए साल पर लोगों ने मंदिरों में जाकर दुआ मांगकर नए साल की शुरुआत की। राजधानी लखनऊ के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में भक्तों की सुबह से ही भीड़ उमड़ रही थी। शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर स्थित मां चन्द्रिका देवी धाम में भक्तों की भीड़ पूरे दिन उमड़ी रही। रविवार सुबह मंदिर में मातारानी के दर्शन करने गए योगेश कुमार और आशीष अवस्थी ने बताया कि यहां हजारों भक्तों का तांता सुबह से ही लगा हुआ था।
अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:
[/nextpage]
[nextpage title=”Chandrika Devi Temple lucknow” ]
तीन किलोमीटर तक लगा रहा सड़क पर जाम
https://www.youtube.com/watch?v=fr87YzObeSk&feature=youtu.be
- मंदिर में दर्शन करने गए भक्तों का कहना था कि मां के दर्शन करने के लिए काफी लंबी लाइन में लगना पड़ा।
- बीकेटी से 11 किलोमीटर दूर स्थित इस प्राचीन मंदिर तक जाने में तीन किलोमीटर तक जाम लगा रहा।
- मंदिर के आस पास पुलिस की कड़ी सुरक्षा रही।
- घंटों लाइन में लगकर जो कोई मंदिर के करीब पहुंच रहा था वह तस्वीरें और सेल्फी अपने मोबाईल में कैद करता दिखा।
- बता दें नए साल के जश्न में युवा अपने साथियों के साथ सेल्फी लेने में जुटे रहे।
- रात के 12 बजते ही शहर के चारों तरफ का इलाका पटाखों से गूंज उठा था।
- आसमान में सतरंगी रोशनी फैल गई थी।
- इस मौके पर लोगों ने जमकर खरीदारी की और भीषण ठंड में भी नए साल का जश्न मनाते रहे।
- हालांकि हुड़दंगियों पर पुलिस की पैनी नजर रही।
- पूरे हजरतगंज क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा के लिए सादी वर्दी में महिला पुलिस तैनात की गई थी।
- चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर रही।
- वहीं सड़क पर शराब पीने वालों पर नकेल कसी गई।
- मंदिर पर दिन भर चले भंडारे में हजारों लोगों ने देवी का प्रसाद ग्रहण किया।
- सैकड़ों लोगों ने यहां बच्चों का मुंडन संस्कार कराया।
- मंदिर के बाहर लगे मेले में बच्चों ने खेल-तमाशा और झूले का जमकर लुफ्त उठाया।पूरे दिन यहां भक्तों का तांता लगा रहा।
[/nextpage]
देखिये तस्वीरें:
[ultimate_gallery id=”41800″]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#Bkt
#Chandrika Devi dham
#Chandrika Devi Temple
#Chandrika Devi Temple lucknow
#crowded
#happy new year 2017
#lucknowChandrika
#man
#Traffic Jam
#Video
#video happy new year 2017 chandrika devi temple
#चंद्रिका देवी धाम
#चंद्रिका देवी मंदिर
#ट्रैफिक जाम
#नया साल 2017
#बीकेटी
#भक्त
#भीड़
#वीडियो
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.