राजधानी के अमीनाबाद स्थित प्रतिष्ठित मधुरिमा स्वीट्स पर आयकर विभाग की छापेमारी से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीम ने जब मिष्ठान भंडार पर छापेमारी की तो कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। टीम ने मिठाई शॉप से भारी मात्रा में टैक्स चोरी पकड़ी है। टीम ने अहम दस्तावेजों को भी कब्जे में लिया है, टीम छानबीन में जुटी है।

पकड़ी गई टैक्स चोरी

  • जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग की टीम ने अमीनाबाद के 47 श्री राम रोड स्थित मधुरिमा मिष्ठान भंडार के ठिकानों पर छापेमारी की।
  • वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों की मानें तो दुकान में बिना टैक्स जमा किये करोड़ों रुपये की मिठाई बेचीं जा रही थी।
  • सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर आयकर विभाग द्वारा यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
  • इस कंपनी की अघोषित आय की जानकारी हासिल करने के लिए आयकर विभाग ने यह सर्वे और सर्च किया है।
  • आयकर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक कंपनी से जुड़े दस्तावेज सीज कर दिए गए हैं।
  • सर्वे की रिपोर्ट टीमें जब सौंपेगी इसके बाद पता चल सकेगा कि कंपनी ने कितनी टैक्स चोरी की है।

 

वीडियो: यूपी एसटीएफ का अलीगंज में पेट्रोल पंप पर छापा, दो मशीनों के 8 नॉजल सील!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें