कानपुर। यूपी के कानपुर स्थित हैलट अस्पताल में जूनियर डाक्टरों और तीमारदारों के बीच जमकर बवाल हुआ। मरीज की मौत के बाद तीमारदारों ने एक जूनियर डाक्टर की पिटाई कर दी। (Junior Doctors)
  • जिससे नाराज जूनियर डाक्टरों ने मरीज के साथ अस्पताल पहुंचे तीन तीमारदारों को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।
  • इमरजेंसी में डॉक्टरों और तीमारदारों का तांडव देख अन्य तीमारदारों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।
  • पुलिस ने डाक्टरों के चंगुल में फंसे तीनों युवकों को बंधन मुक्त कराया।
  • स्वरुपनगर थाने की पुलिस ने डाक्टरों को समझाने के बाद मृत महिला के शव को उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया। 

क्या है पूरा मामला? (Junior Doctors)

  • जानकारी के मुताबिक, चकेरी के केडीए कालोनी निवासी सुशील गुप्ता पेशे से व्यापारी हैं।
  • सुशील ने बताया कि वह आज सुबह अपनी मौसी सरला गुप्ता को हैलट अस्पताल लेकर आये थे।
  • सरला गुप्ता की ब्रेन ट्यूमर से से मौत हो चुकी थी।
  • परिजनों ने जब डाक्टरों से एक बार देख लेने की बात कही तो डाक्टरों ने उनके साथ अभद्रता शुरु कर दी।
  • इससे गुस्साये तीमारदार सुशील गुप्ता ने एक जूनियर डाक्टर को तमाचा मार दिया।
  • डाक्टरों का आरोप हैं कि तीमारदारों ने इमरजेंसी में रखी फाइलों को भी नष्ट करने का प्रयास किया।
  • इससे आक्रोशित होकर जूनियर डाक्टरों ने सुशील अौर उनके साथी प्रापर्टी डीलर शैलेन्द्र सिंह व विकास गुप्ता को बँधक बना लिया। (Junior Doctors)
  • करीब 15 मीनट तक लात-घूसों से उनकी जमकर धुनाई कर दी।
  • तीनों युवकों को डाक्टरों के चंगुल में फंसा देख अन्य तीमारदारों ने घटना की जानकारी फोन कर पुलिस को दी।
  • घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को बंधन मुक्त कराया और हैलट पुलिस चौकी लेकर आ गये।
  • यहां पर हैलट चौकी में तैनात दरोगा यशपाल सिंह उल्टा तीमारदारों पर दबाव बनाने लगे कि वह मामले में समझौता कर ले।
  • यहां पर मारपीट आम बात हो चुकी हैं। (Junior Doctors)
  • पुलिस के काफी समझाने के बाद डाक्टरों ने तीमारदार की मौसी की डेड बाडी उनके सुपुर्द कर दी।

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें