उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक कलयुगी जीजा ने जीजा साली के बीच के रिश्तों को तार-तार करते हुए एक नाबालिग की जिंदगी बर्बाद कर दी। नाबालिग का आरोप है कि जीजा ने उसे नशीली चाय पिलाकर अपने भाई के साथ मिलकर बारी-बारी से कई दिनों तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया।

  • पीड़िता का आरोप है कि इस गलत काम में आरोपियों का सहयोग उसकी सगी बहन ने भी दिया। जीजा की दरिंदगी की शिकार हुई किशोरी गर्भवती हो गई।
  • अब वह अपने पेट में पल रहे 10 सप्ताह का बच्चा लेकर न्याय के लिए गुहार लगा रही है।
  • लेकिन उसकी कोई सुनने वाला नहीं है, शुक्रवार को पीड़िता अपनी बहन के साथ सीएम योगी के जनता दरबार में पहुंची लेकिन उसकी मुलाकात सीएम से नहीं हो पाई।
  • नतीजन कानपुर से लखनऊ आने पर भी उसे निराशा ही हाथ लगी।
  • पीड़िता का आरोप है पुलिस ने एक आरोपी को तो जेल भेज दिया लेकिन मुख्य आरोपी की अभी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
  • आरोप है वह पीड़िता को केस वापस लेने का दबाव बना कर जान से मारने की धमकी दे रहा है।
  • आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से साठगांठ कर ली है इसके चलते उसकी गिरफ़्तारी नहीं हो पा रही है।
  • पीड़िता ने सीएम से गर्भपात करवाने और आरोपी को गिरफ्तार करवाने की गुहार लगाई है। 

क्या है पूरा मामला

  • शुक्रवार को जनता दरबार में कानपुर जिले के काकादेव थाना क्षेत्र के विजय नगर की रहने वाली 14 वर्षीय रीना यादव अपनी बहन खुशबू यादव (दोनों नाम काल्पनिक) के साथ आई थी।
  • खुशबू ने बताया कि उसके जीजा सर्वेश यादव निवासी फर्रुखाबाद ने पिछले साल 06/11/2016 को घुमाने के बहाने रीना को ले गए थे।
  • जहां पर छोटी बहन को चाय में नशीली दवाईयां पिलाकर उसके साथ कई दिनों तक लगातार जबरन बुरा काम किया गया।
  • आरोप है कि इस घिनौने काम में आरोपी का सहयोग उसकी बहन (जीजा की पत्नी) रूचि यादव पूरी तरह से सहयोग प्रदान करती थी।
  • बहन की तबियत बिगड़ने पर आरोपी सर्वेश उसे लेकर कल्याणपुर लक्ष्मी हास्पिटल के पास रहने वाले दूसरे जीजा मोहित के घर पर लाये जहां पर उपरोक्त मोहित व सर्वेश ने शराब पीकर नाबालिग के साथ डरा धमकाकर बारी-बारी से बलात्कार किया।
  • जब बहन की तबियत अत्याधिक बिगड़ गई तो मोहित व सर्वेश व शिल्पी यादव पत्नी मोहित यादव बहन को 8 फरवरी 2017 को विजय नगर कानपुर छोड़ गए गये।

रेप के दौरान बनाया अश्लील वीडियो

  • खुशबू ने जब रीना की तबियत के बारे में पूछा तो वह फूट-फूटकर रोने लगी और जब आपबीती बताई तो परिवार वालों के होश उड़ गए।
  • पीड़िता का आरोप है कि दरिंदों ने दुष्कर्म करने के दौरान उसकी अश्लील वीडयो क्लिप बनायी है जिसे सोशल मीडिया में वॉयरल करने की धमकी देकर वह केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं।
  • पीड़िता ने बताया कि आरोपी धमका रहा है कि यदि हम लोग के खिलाफ मुंह खोला व कार्रवाई की तो हम तुम्हारे परिवार की हत्या करवा देगे।
  • खुशबू ने बताया कि वह अपनी बहन को लेकर उर्सला अस्पताल बड़ा चौराहा कानपुर गयी जहां पर डाक्टरों के द्वारा अल्ट्रासाउण्ड कराने के पश्चात बताया गया कि रीना गर्भवती है।

पढ़ने लिखने की उम्र में दरिंदगी की शिकार हुई किशोरी

  • पीड़िता ने रोते हुए बताया कि दरिंदों ने अपनी हवस के कारण जिदंगी बर्बाद कर दी है।
  • पढ़ने लिखने वाली उम्र में दरिंदगी की शिकार हुई रीना ने घटना की लिखित शिकायत एस.एस.पी. कानपुर नगर से की।
  • इसके बाद उन्होंने काकादेव थाना अध्यक्ष को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया।
  • थानाध्यक्ष ने रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपी मोहित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
  • जबकि दूसरा मुख्य आरोपी सर्वेश यादव अभी फरार है।
  • आरोप है कि पुलिस ने सर्वेश, रूचि यादव पत्नी सर्वेश यादव, शिल्पी यादव को लेन देन करके छोड़ दिया है।
  • अब सर्वेश फोन पर जान से मरने की धमकी व मुकदमा वापस लेने के लिए घर पर परिचित आदमियों को भेजकर धमकी देता है।

न्यायालय के आदेश ताक पर, पीड़िता को धमका रहे थानाध्यक्ष

  • आरोप है कि इसकी शिकायत जब पीड़िता ने काकादेव थाना प्रभारी से की तो वह उल्टा ही उसे धमका रहे हैं।
  • पीड़िता का कहना है कि थानाध्यक्ष काकादेव को सीएमओ कानपुर से बहन के गर्भपात कराने के संबंध में मेडिकल रिपोर्ट मांगी गयी थी।
  • लेकिन न्यायलय के आदेश के दस दिन बाद भी थाना प्रभारी काकादेव मनोज कुमार सिंह द्वारा आदेश का पालन नहीं किया गया।
  • इस बावत विवेचक बदलकर किसी महिला विवेचक को जांच देने के लिए एसएसपी को प्रार्थनापत्र दिया था पर उनके द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की गयी।
  • पीड़िता का कहना कि न्यायलय द्वारा यह भी अवगत कराया गया है कि गर्भपात एक निश्चित समय सीमा तक ही होता है।
  • वर्तमान में लगभग 10 हफ्ते का गर्भ हो गया है यदि थानाध्यक्ष द्वारा कार्रवाई नहीं की गई तो गर्भपात की कार्रवाई नहीं हो पायेगी और डिलीवरी से बहन की जान भी जा सकती है।
  • पीड़िता ने माननीय मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से प्रार्थनापत्र देकर दोषियों की गिरफ्तारी एवं विवेचक बदलने व त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।

https://youtu.be/Cjrx8l3wZXU

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें