उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री कौन होगा? इसका तो पता आज शाम को लग पायेगा। लेकिन मनोज सिन्हा यूपी के नए सीएम होंगे ऐसे कायास लगाए जा रहे हैं।

  • वहीं केशव प्रसाद मौर्या को मुख्यमंत्री बनाये जाने को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर केशव के समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की।

  • समर्थकों का कहना है कि अगर केशव को यूपी का मुख्यमंत्री नहीं बनाया गया तो यह अन्याय होगा और 2019 में पूर्वांचल से भाजपा की सीट नहीं निकल पायेगी।
  • इसके अलावा योगी और कल्याण सिंह के समर्थक भी नारेबाजी करते दिखे।

तीनों नेताओं के समर्थकों ने किया प्रदर्शन:

[ultimate_gallery id=”64151″]

हजारों समर्थकों की भीड़ कर रही नारेबाजी

  • भाजपा के प्रदेश कार्यालय में ना केवल केशव के समर्थक नारेबाजी कर रहे हैं।
  • बल्कि योगी आदित्यनाथ के हजारों समर्थक सांसद योगी आदित्यनाथ को यूपी का सीएम बनाने के लिए प्रदर्शन और नारेबाजी कर रहे हैं।

  • योगी के समर्थक उनके समर्थन में जमकर नारेबाजी करते नजर आये।

कल्याण सिंह को भी सीएम बनाने की मांग

  • केशव और योगी के समर्थक ही अपने-अपने नेता को सीएम बनाने के लिए केवल नारेबाजी नहीं कर रहे हैं।
  • बल्कि राजस्थान के गवर्नर और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को यूपी का सीएम बनाने की मांग को लेकर उनके समर्थक भी नारेबाजी करते नजर आये।
  • बता दें कि उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को होगा।
  • नए मुख्यमंत्री अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ कांशीराम स्मृति उपवन में दोपहर सवा दो बजे शपथ लेंगे।

  • शासन स्तर पर इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारी शुरू हो गयी है।
  • शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सहित तमाम पार्टी के दिग्गज नेता और कार्यकर्ता शामिल रहेंगें।
  • भीड़ को देखते हुए लखनऊ के शपथ ग्रहण समारोह स्थल के आसपास यातायात में भी बदलाव किया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें