यूपी में सर्व शिक्षा अभियान अब एक मजाक बनकर रह गया है। जिन मासूमों के हाथों में कलम और किताब होनी चाहिए। उन मासूमों (labour Work) के हाथ में झाड़ू और पोछा दिखाई दे रहा है। इतना ही नहीं इन मासूमों से लकड़ियां तक उठवाई जा रहीं हैं।

वीडियो: दो बीघा जमीन बेचकर इलाज कराया फिर भी डॉक्टरों ने ले ली जान!

  • ये हम नहीं बल्कि ये तस्वीरें इसका गवाह हैं।
  • प्राथमिक विद्यालयों में किस तरह मासूम बच्चों को मजाक बनाया जा रहा है ये आप इन तस्वीरों में खुद देख सकते हैं।

यूपी के DGP सुलखान सिंह को Replace कर सकते हैं ये IPS अधिकारी

मासूम छात्राओं को बना दिया मजदूर

  • दरअसल ये मामला यूपी के आजमगढ़ जिले का है।
  • यहां शहर के कन्या प्राइमरी पाठशाला एलवल में छात्राओं से एक तरह से मजदूरी करवाई जा रही है।
  • या यूं कहें कि यहां “सर्व शिक्षा अभियान” और “टी पढ़ाओ-बेटी बचाओ” के नारे का मजाक उड़ाया जा रहा है।

Video पीएम मोदी का जन्मदिन: विधान सभा के सामने लगाया गया 110 फीट ऊंचा कटआउट

  • यहां जिन मासूम बच्चों के हाथ में कलम और किताबें होनी चाहिए उन मासूमों से लकड़ियां उठवाई जा रही हैं।
  • जिन नन्हें हाथों में पेंसिल होनी चाहिए उन हाथों में लकडी का बोझ है।
  • सरकारी स्कूल में मिड-डे-मिल की लकड़ियां एक डाले से स्कूल तक बच्चों द्वारा पहुंचाई जा रही हैं।

वीडियो: नशे में धुत युवती ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर किया हंगामा, बोली &%# फाड़ दूंगी

  • ये पूरा मामला वहां खड़े एक व्यक्ति ने अपने मोबाईल में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
  • अब देखना ये होगा कि जिलाधिकारी और बेसिक शिक्षा अधिकारी की नाक के नीचे बच्चों से जिन लापरवाह लोगों ने ये मजदूरी (labour Work) करवाई इन लोगों पर कार्रवाई होती है या नहीं।

https://youtu.be/oZpPwJ9XWhE

केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी की बहन से छेड़छाड़

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें