खुद को राज्यकर्मचारी का दर्ज़ा दिए जाने, मानदेह बढ़ाये जाने समेत अपनी 17 सूत्री मांगो को लेकर प्रदेश भर से आई सैकड़ों की तादात में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने सोमवार को लखनऊ में हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। (anganwadi workers)

ATS ने वाराणसी से नेपाली नागरिक को किया गिरफ्तार

  • आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार से अपनी मांगो को पूरा करने की मांग की।
  • सुबह से चल रहे प्रदर्शन के दौरान कई बार आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की पुलिस से झड़प हुई।
  • इस दौरान पुलिस ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को खदेड़ने के लिए दो बार बर्बर लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा।
  • भगदड़ में कई आंगनवाड़ी कार्यकत्रियां चोटिल हो गईं। शाम को पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग कर उन्हें हटाया।

वीडियो: ड्यूटी पर नशे में धुत मिला खाकी का पहरेदार

मुख्य मार्ग हो गए चोक

  • आंगनवाड़ी कार्यकत्री सहायिका महासंघ की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि ने कहा सरकार ने उन्हें 15 दिनों में उनकी मांगो पर विचार करने का भरोसा दिलाया था जो अब तक पूरा नहीं हुआ।
  • आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने चेतावनी दी है सरकार जब तक उनकी मांग नहीं मानती वो अपना विरोध जारी रखेंगी। (anganwadi workers)

वीडियो: घर के भीतर कोठरी में लटकता मिला कोबरा

  • उन्होंने कहा योगी सरकार ने सरकार बनने के बाद 120 दिनों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों की मानदेह बढ़ाय जाने की मांग मानने का भरोसा दिया जो अब तक पूरा नहीं हुआ।
  • उन्होंने कहा सरकार से अपनी मांगे मनवाने के लिए सड़क जाम से लेकर उनका विरोध विधानसभा का घेराव होता रहेगा।
  • प्रदर्शन के चलते हजरतगंज से होकर जाने वाले सारे रास्ते जाम हो गए।
  • सड़क खुलवाने को लेकर पुलिस और कार्यकर्ताओं में जमकर झड़प ‌‌हुई। (anganwadi workers)

https://youtu.be/sg68renGIRM

शहीद की बहू को बधाई देने पहुंचे थानाध्यक्ष श्यामबाबू शुक्ल

एसोसिएशन’ के बैनर तले एकजुट हुईं

  • संगठन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या के मुताबिक, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां और सहायिकाएं काफी दिनों से अपनी मांगों को लेकर वेतन संघर्षरत हैं।
  • फिर भी इनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
  • उन्होंने कहा कि कार्यकत्रियों को कम से कम 18 हजार और सहायिकाओं को 9 हजार रुपए मानदेय दिया जाए।
  • मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को सामान्य योग्यता और सामन्य कार्य के आधार पर कार्यकत्रियों के बाराबर मानदेय दिया जाए।
  • मौर्या ने कहा कि बिहार की तर्ज पर कार्यकत्रियों और मातृ समिति के खातों में पोषाहार का धन भेजा जाए। (anganwadi workers)
  • जिससे पौष्टिक खाद्य सामग्री का वितरण किया जा सके।
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को योग्यता एवं वरीयता के आधार पर शत प्रतिशत मुख्य सेविका के पद पर प्रमोशन दिया जाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिन आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और सहायिकाओं का मानदेय रुका है, उनका भुगतान जल्द से जल्द करवाया जाए।
  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को होमटेक राशन का सत्यापन प्रधानों से अलग रखा जाए।
  • स्कूल की तरह आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्मी की छुट्टी स्वीकृत की जाए।

प्रदर्शन से यातायात व्यवस्था धवस्त

  • आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के प्रदर्शन के चलते शहर की यातायात व्यवस्था धवस्त हो गई।
  • हजरतगंज, लोरेटो, सीएम आवास, अमीनाबाद, चारबाग, राजभवन, सिकंदरबाग, बर्लिंग्टन सड़कों पर जाम लग गया। चार पहिया और दो पहिया वाहन रेंगते नजर आए।
  • कई मंत्री और संसद भी जाम में फंसे रहे।
  • प्रदर्शन के बीच स्कूलों की छुट्टी हो गई। (anganwadi workers)
  • जिससे बच्चे काफी देर गर्मी और धूप में जाम में फंसे रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें