एलडीए ने हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शनिवार को भारी मात्रा में पुलिस बल की उपस्थिति में पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति का सालेह नगर तिराहे के पास स्थित अवैध निर्माण (LDA demolishes) को तोड़ा। इसके लिए कमिश्नर अनिल गर्ग और बीसी प्रभु एन सिंह ने पुलिस जिला प्रशासन और शहर की संयुक्त टीम बनाई थी।

ये भी पढ़ें- बकाया फीस ना देने पर स्कूल प्रबंधक ने अभिभावक को पीटा!

  • अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान एलडीए के संयुक्त सचिव, एसपी सिटी और जिला प्रशासन से एसीएम,पीएसी के साथ मौके पर मौजूद रहे।
  • इसके अलावा वीसी प्रभु एन सिंह खुद एलडीए की टीम के साथ पोकलैंड जैसी मशीन लेकर पहुंचे।
  • अवैध निर्माण गिराने के दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स मौजूद रहा।
  • बिल्डिंग के ध्वस्तीकरण के दौरान गायत्री के समर्थकों ने विरोध किया लेकिन पुलिस प्रशासन की टीम के आगे उनकी एक ना चली।

ये भी पढ़ें- विवाहिता को किया जलाकर मारने का प्रयास, केस दर्ज!

अधिकारियों ने पहले दिखाई थी काफी निष्क्रियता

  • बता दें कि हाईकोर्ट के आदेश पर पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एलडीए ने पहले काफी निष्क्रियता दिखाई थी।
  • बताया जाता है कि तब गायत्री की हनक के आगे वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से ही करवाई ना करने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें- CMS ने निकाली ‘करो योग रहो निरोग जन जागरण रैली’!

  • प्राधिकरण ने 2016 में पूर्व विहित प्राधिकारी के आदेश पर निर्माणाधीन बिल्डिंग इंजीनियर और प्रवर्तन टीम के साथ सिर्फ नोटिस चस्पा की।
  • इसमें 15 दिन में खुद ही निर्माण तोड़ना था।
  • यह आदेश गायत्री प्रजापति की जगह एसपी सिंह व अन्य के नाम से किया गया।

ये भी पढ़ें- तस्वीरें: गमगीन माहौल में निकाला गया 21वीं रमजान का जुलूस!

  • इस के बाद भी एलडीए के मानचित्र सेल में संशोधन नक्शा पास करने की फाइल भी चलती रही। 20 दिसंबर 2016 को भी एक संशोधित नक्शा जमा किया गया था।
  • 24 दिसंबर 2016 को खारिज किया गया।
  • इसके बाद फाइल 2016 के अंत में प्रवर्तन विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दी गई।
  • यहां अप्रैल में नाम सुधार की कवायद शुरू हो गई और 1 महीने में सही नाम से नोटिस भेजकर नया वाद (LDA demolishes) विहित प्राधिकारी कोर्ट में दायर किया गया।

ये भी पढ़ें- बलिया रिहाई मंच नेता मंगल राम पर जानलेवा हमला!

यह हैं निर्धारित थानेवार तिथियां

  • चिनहट- 17 जून
  • नाका- 19 जून
  • गोमतीनगर- 20 जून
  • कृष्णानगर- 22 जून
  • पारा- 23 जून
  • हसनगंज- 24 जून
  • गुडंबा- 27 जून
  • वजीरगंज- 28 जून
  • गोमतीनगर- 29 जून
  • चौक- 1 जुलाई
  • हसनगंज- 2 जुलाई
  • गाजीपुर- 4 जुलाई
  • हुसैनगंज- 5 जुलाई
  • गोमतीनगर- 6 जुलाई
  • पीजीआइ- 7 जुलाई
  • कृष्णानगर- 10 जुलाई
  • अलीगंज- 11 जुलाई
  • गुडंबा- 12 जुलाई
  • कैसरबाग- 13 जुलाई

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें