[nextpage title=”ghazipur police ” ]

राजधानी के ट्रांसगोमती इलाके में पिछले दिनों से बंद घरों में ताबड़तोड़ चोरी की डेढ़ दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर चोरों के गिरोह के 7 सदस्यों को सर्विलांस और गाजीपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने का दावा किया है।

  • पुलिस का दावा है इन शातिर चोरों के पास से इंदिरानगर, गुडंबा और गाजीपुर इलाके में की गई सैकड़ों चोरियों का भारी मात्रा में जेवरात, नगदी, लैपटाप व अबैध असलहे बरामद हुए हैं।
  • यह शातिर रिहायसी कॉलोनियों में रैकी करके घर में घुस कर ताला तोड़कर चोरी करते थे।
  • आरोपित इससे पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस ने अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”ghazipur police ” ]

यह है पूरा मामला

https://youtu.be/e6Wd7FWSpq4

  • एएसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार ने बताया कि पिछले दिनों हुई डेढ़ दर्जन से अधिक चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी।
  • इसके बाद इंदिरानगर, गुडंबा और गाजीपुर इलाके में मुकदमें दर्ज किये गए थे।
  • घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए क्षेत्राधिकारी गाजीपुर दिनेश पुरी के निर्देशन में टीम गठित की गई।
  • इस गिरोह को पकड़ने के लिए सर्विलांस की टीम लगाई गई।
  • सर्विलांस के जरिये इस गिरोह के 7 सदस्यों को सर्वोदयनगर बंधा गाजीपुर से गिरफ्तार किया है।
  • इनके पास से 1 लाख 25 हजार रुपये नगद, 2 तमंचा 12 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 12 बोर,
  • 1 तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 1 लैपटाप मय चार्जर,
  • सोने के जेवरात लगभग-30 ग्राम, चांदी के जेवरात-500 ग्राम,
  • चोरी के 4 मोबाइल, चोरी के पैसे से खरीदी हुई 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।
  • इस गिरोह के दो सदस्य अभी वांछित हैं इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगी हुई है।
  • एएसपी ने बताया इन चोरों की धरपकड़ के बाद से क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर लगाम लग गई है।

इनकी हुई गिरफ्तारी

  • पुलिस टीम ने मोनू चौहान, सौरभ चौहान मूल निवासी बनी बंथरा हालपता सूगामऊ झुग्गी-झोपड़ी इंदिरानगर,
  • मोहित सिंह मूलनिवासी रवुमीपुर कॉलोनी झांसी हालपता मायावती कॉलोनी बी-251 इंदिरानगर,
  • रंजीत साहनी मूलनिवासी सीतामढ़ी गांव पड़िहार जिला सीतामढ़ी हालपता मायावती कॉलोनी तकरोही इंदिरानगर,
  • राजेश उर्फ कालिया मल्लाह मूल निवासी हरीरामपुर थाना गाजीपुर मुजफ्फर नगर बिहार हालपता विकास नगर सेक्टर-11 झोपड़पट्टी,
  • बबलू लोधी निवासी लखनीपुर रुदौली फैजाबाद और भोला नाथ गुप्ता निवासी गोधना अटरिया सीतापुर को गिरफ्तार किया है।

इस पुलिस टीम ने की गिरफ्तारी

  • सर्द रातों में ताबड़तोड़ चोरियां करने वाले इन शातिरों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी गाजीपुर दीपक दुबे,
  • उप निरीक्षक, अजय प्रकाश त्रिपाठी, सत्येन्द्र कुमार राय, अमित कुमार तिवारी, कांस्टेबल नौशाद अहमद,
  • आलोक कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार यादव, मनीष कमार सिहं,
  • धीरेन्द्र प्रताप सिहं के साथ एएसपी ट्रांसगोमती की टीम में उप निरीक्षक रतनलाल कनौजिया,
  • कांस्टेबल मो. आजम खान और विद्यासागर ने अहम भूमिका निभाई।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें