[nextpage title=”gomtinagar Police foreigner robber” ]

राजधानी के गोमतीनगर इलाके में डाका डालने आये अंतर्राष्ट्रीय गिरोह के आधा दर्जन से अधिक असलाहधारी नकाबपोश बदमाशों को लखनऊ पुलिस ने वारदात को अंजाम देने में नाकाम कर दिया। यूपी 100 पर सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान सर्च अभियान चलाकर पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। डकैती की वारदात तो नाकाम हो गई लेकिन इस सूचना ने पुलिस अधिकारियों की नींद उड़ा दी। हलाकि बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। मौके से पुलिस को तीन कॉटेज कारतूस भी बरामद हुए हैं। डीजीपी जावीद अहमद ने ‘यूपी 100 UP’ और गोमतीनगर पुलिस को इस साहस के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।

अगले पेज पर पूरी खबर के साथ देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”gomtinagar Police foreigner robber” ]

यह था पूरा घटनाक्रम

https://www.youtube.com/watch?v=HmVPvfSVjEI&feature=youtu.be

 

  • एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि, 264 एल्डिको ग्रीन्स कॉलोनी में रहने वाले रणधीर कपूर अपने परिवार के साथ रहते हैं।
  • शुक्रवार सुबह तड़के करीब 4:30 बजे उनके घर में घर में 7 असलाह धारी नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर डाका डालने का प्रयास किया।
  • खटपट की आवाज सुनते ही रणधीर के बेटे विभोर कपूर ने अपने दोस्त को फोन किया।
  • दोस्त ने कहा कि डॉयल 100 पर सूचना दे दो तब तक मैं भी आता हूं।
  • विभोर ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना मिलते ही फन मॉल चौकी में नाईट ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल अब्दुल वफा और विजय नरेश मौके पर पहुंचे और बहादुरी का परिचय देते हुये अपने शस्त्र निकाले और खुद को पुलिस के हवाले करने के लिए कहा।
  • तब तक पुलिस की कार सायरन बजाते हुए पहुंच गई।
  • शायरन की आवाज सुनते ही बदमाश पड़ोसी की के टीन सेड पर कूदे तो टीनशेड टूट गया।
  • तब तक भारी संख्या में पुलिस फोर्स और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए।
  • सर्च ऑपरेशन के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पांच बदमाशों को ढूंढ निकाला।
  • जबकि दो बदमाश पुलिस को चकमा देते हुए भाग गए।
  • पकड़े गए बदमाशों में फिरोजपुर बांग्लादेश के रहने वाले खलील इस्लाम, हलीम, आलमगीर, सआदत अली और एक नेपाली जोकि दिल्ली ने रहता है उसका नाम शाहिद है।
  • जबकि असलम और सफिकुल फरार हैं।
  • फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए आस-पास के जिलों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है।
  • पुलिस को बदमाशों के पास से तीन कॉटेज कारतूस बरामद हुई हैं।
  • हलाकि बदमाशों से पुलिस के आला अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
  • मौके से पुलिस को तीन कॉटेज कारतूस भी बरामद हुए हैं।
  • डीजीपी जावीद अहमद ने ‘यूपी 100 UP’ और गोमतीनगर पुलिस को इस साहस के लिए सम्मानित करने की घोषणा की है।
  • पुलिस की इस बहादुरी की लोग खूब सराहना कर रहे हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें