राजधानी के हसनगंज इलाके से पुलिस ने चेकिंग के दौरान पौंटी चड्ढ़ा ग्रुप की गत्ते में भरकर ले जाई जा रही 7.5 करोड़ की नई करेंसी बरामद करने का दावा किया है। पुलिस का कहना है यह रकम दो लक्जरी गाड़ियों में 3 गत्ते में भरकर ले जाई जा रही थी।

  • पुलिस ने तीन लोगों को भी हिरासत में लिया है जिनसे इस रकम के बारे में पूछताछ की जा रही है।
  • पुलिस पहले तो यह बरामद रकम दबाने के प्रयास में थी लेकिन मीडिया के सूत्रों को इसकी जानकारी हुई तो यह संदेश सोशल मीडिया पर वॉयरल हो गया।
  • इसके बाद पुलिस ने इस रकम बरामदगी की पुष्टि की।
  • एएसपी ट्रांसगोमती ने बताया कि रकम के बारे में हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की जा रही है।

लगातार हो रही धनकुबेरों के खिलाफ कार्रवाई

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के काले कुबेरों के खिलाफ छेड़े अभियान में कई धन कुबेर देश भर में अबतक पकड़ में आ चुके हैं, लेकिन यूपी में पकड़े जा रहे नोटों से शायद लग रहा है कि, अब भी यहां के काले धन कुबेर सरकार की आंखों में धुल झोंकने का काम कर रहे हैं।
  • मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां तड़के शनिवार सुबह हसनगंज स्थित डालीगंज पुल पर पुलिस ने चेकिंग लगा रहा था।
  • इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की दो लग्जरी कारों से करोड़ों का धन बहार भेजा जा रहा है।
  • सूचना मिलते ही पुलिस ने सक्रियता दिखाई और दो कारों को चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
  • गाड़ियों की जांच के दौरान सात बंद गत्ते की पेटियां बरामद हुई, जिसे पूरी तरह सील करके रखा गया था।
  • मामले की जानकारी तत्काल मातहतों ने आलाधिकारियों को दी।

उत्तराखंड के हल्द्वानी ले जाई जा रही थी रकम

  • मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जब ड्राइवर से इस बाबत पूछताछ की तो मालूम चला की दोनों गाड़ियां पौंटी चड्ढा ग्रुप की है और इसे वह उत्तराखंड के हल्द्धानी ले जाया जा रहा था।
  • सूत्रों की माने तो चड्ढा ग्रुप के तीनों कर्मचारियों ने पूछाताछ में बताया कि गाड़ियों में नोटों से भरे गत्ते हैं, जिन्हें हल्द्धानी पहुंचाना था।
  • हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि जब्त किये हुए नोट नये या पुराने है।
  • करीब साढ़े सात करोड़ के आस-पास नई करेंसी बताई जा रही है, जिसकी सूचना पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को दे दी है।

क्या कहते हैं जिम्मेदार

  • एएसपी ट्रांसगोमती दुर्गेश कुमार के मुताबिक, हसनगंज कोतवाली क्षेत्र के डालीगंज क्रासिंग पर करीब सुबह 4:30 बजे पुलिस ने दो लग्जरी कारों से गत्ते बंद पेटियों से करोड़ों रुपये बरामद किये हैं।
  • करेंसी नई है या पुरानी इसकी जांच आयकर विभाग कर रहा है।
  • पकड़े गये कर्मचारी राजेश और अवधेश से पूछताछ जारी है।
  • हालांकि की अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह धन काला या सफेद है।
  • वहीं इस बाबत चड्ढा ग्रुप के अधिकारियों ने बात करने से इनकार कर दिया है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें