वाराणसी स्थित बीएचयू में छेड़छाड़ का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि राजधानी के लखनऊ विश्वविद्यालय (लविवि) के (bba schoolgirl) जानकीपुरम स्थित न्यू कैंपस में बीबीए की एक छात्र ने एमबीए पास आउट छात्र पर छेड़खानी और व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेजने का आरोप लगाया है। आजिज छात्र ने मामले की लिखित शिकायत वीमेन पॉवर लाइन 1090 और प्राक्टर टीम से कर दी है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी छात्र से पूछताछ की जा रही है।
आईएएस अनुराग तिवारी की हुई थी हत्या, पीएम रिपोर्ट में हुई पुष्टि
छात्रा को घेरकर की छेड़खानी
- जानकारी के मुताबिक, लविवि के न्यू कैंपस में बीबीए की एक छात्रा ने एमबीए पास आउट छात्र हिमांशु यादव पर छेड़खानी का आरोप लगाया है।
- छात्रा का कहना है कि वह आए दिन कैंपस में उसे घेरकर छेड़खानी करता है और कहीं से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर उसे व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है।
- छेड़खानी से वह आजिज आ चुकी है।
- फिलहाल शिकायत के बाद छात्र से साक्ष्य लेकर प्राक्टर टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
- लविवि के प्राक्टर प्रो. विनोद सिंह ने न्यू कैंपस की प्राक्टर टीम से मामले की पूरी रिपोर्ट ले ली है और पुलिस को भी घटना से अवगत करवा दिया गया है।
सियाराम दास ‘स्वयंभू बाबा’ गिरफ्तार, 8 महीने से बंधक बनाकर कर रहा था युवती का बलात्कार
लविवि प्रशासन हो गया अलर्ट
- बीएचयू में छात्र के साथ हुई छेड़खानी की घटना के बाद हुए उपद्रव के मद्देनजर लविवि प्रशासन अलर्ट हो गया है।
- उसने डीजीपी सुलखान सिंह को पत्र लिखकर सुरक्षा की मांग की है।
- गर्ल्स हॉस्टल के आसपास राउंड करने और चेकिंग के लिए एंटी रोमियो स्क्वाड की मांग की गई है।
- वहीं कैंपस के आसपास कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं।
- जहां पान की दुकान व गुमटी पर अराजक तत्व खड़े होते हैं।
- अतिक्रमण कर लगाई गई इन दुकानों को लविवि की प्राक्टर टीम ने हटाने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने अड़ंगा लगा दिया।
- इसकी जानकारी भी दी गई है।
- इसके अलावा नगर निगम को पत्र लिखकर हॉस्टल और कैंपस में आसपास रोड लाइट दुरुस्त करवाने के लिए पत्र लिखा (bba schoolgirl) गया है।
- क्योंकि कई हॉस्टल के पास रात में अंधेरा रहता है।
वीडियो: मेरठ एनकाउंटर में 25 हजार का इनामी बदमाश मंसूर पहलवान ढ़ेर
क्या कहते हैं जिम्मेदार
- एलयू प्रॉक्टर का कहना है छात्रा ने इसकी जानकारी वीमेन हेल्प लाईन 1090 को भी दी है। छात्रा की शिकायत को एलयू प्रसाशन ने छात्रा की शिकायत को लखनऊ विश्वविद्यालय की वीमेन ग्रीवांस सेल की चेयरपरशान को भेजा है।
- जानकीपुरम थाने को मामले की जानकारी दी गई है।
- प्रोटरियल बोर्ड की टीम जिसमे दो महिलाएं और एक पुरुष होंगे वो इस शिकायत की जांच करेगी।
- जांच के आधार पर कॉलेज प्रबंधन इस पर कार्यवाही करेगा।
- वही जो भी जांच के बाद निकल कर आएगा उसमें जो भी अपराध बनता होगा।
- उसे 1090 पावर लाइन या स्थानीय (bba schoolgirl) पुलिस को मामले में कार्यवाही के लिए कहा जायेगा।
https://youtu.be/SZuNtWpGivk
बलरामपुर में नहाने गए 3 बच्चे तालाब में डूबे, 2 की मौत
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.