पिछले नौ दिनों से चल रहे नवरात्र के दौरान पंडालों में मां भगवती के जगराते और दुर्गापूजा समाप्त हो गई है। शनिवार को राजधानी लखनऊ के सभी दुर्गा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को भक्तों ने बड़े ही श्रद्धा और सद्भाव के साथ सिंदूर खेला के साथ विदा दिया। (murti visarjan)

सिंदूर खेला के साथ पंडालों से विदा की गईं मां दुर्गा

इस दौरान नजारा देखते ही बन रहा था।

  • महिलाओं ने मां भगवती के सिंदूर लगाने के बाद एक दूसरे को सिंदूर लगाकर खूब जश्न मनाया।
  • नव दुर्गा उपसना समिति एवं हनुमान मंदिर समिति की ओर से आयोजित नव दुर्गा जागरण के समापन अवसर पर दुर्गा की मूर्ति को भागीरथी नदी में विसर्जित किया गया।
  • शनिवार शाम करीब पांच बजे श्रद्धालु मूर्ति विसर्जित करने झूलेलाल घाट और शहीद स्मारक के पास गोमती तट पर पहुंचे थे।
  • यहां नाविक मूर्तियों को नदी के अंदर विसर्जित करते नजर आये।

[ultimate_gallery id=”110291″]

मां भगवती की धूमधाम से हुई पूजा

  • बता दें कि शहर के दुर्गा पंडालों में महानवमी पर सुबह से ढाक गूंजी और धनुचि की आरती के बीच भक्तों ने मां की आरती उतारी।
  • बंगाली क्लब, रामकृष्ण मठ में दिनभर पूजन के बाद सांस्कृतिक आयोजन हुए शाम को रामकृष्ण मठ समेत बंगाली क्लब, लाटूश रोड जानकीपुरम सहारा स्टेट पंडाल में जबरदस्त भीड़ रही।
  • कैंट पूजा समिति में सुबह से ही विभिन्न तरह के आयोजनों के बीच कलाकारों के दल ने प्रस्तुतियां दी।
  • शनिवार सुबह सिंदूर खेला के बाद महाशक्ति से पंडालों में विराजी मां भगवती की धूमधाम से पूजा और दर्शन किये गए। (murti visarjan)

निकली गई मां अंबे की भव्य शोभायात्रा

  • सिंदूर खेला के बाद रविंद्रपल्ली में भक्तों ने मां भगवती की भव्य शोभायात्रा भी निकाली।
  • चारबाग सेवाग्राम कॉलोनी में दुर्गा पूजा पंडाल के बाद शोभा यात्रा का आयोजन किया गया।
  • एचएल में सुबह से ही मां भगवती की पूजा और विजयदशमी की गूंज रही।
  • आशियाना के सेक्टर-के वन, भूतनाथ दुर्गा पंडाल में लगातार जयकारे लगते रहे।
  • लाटूश रोड पूजा पंडालों में सुबह से पूजन दर्शन होते रहे।
  • युवाओं ने मां अंबे की आरती उतारी, कालीबाड़ी, जानकीपुरम सहारा स्टेट के चमचमाते रोशनी के गेट आकर्षण का केंद्र बने रहे।
  • वृंदावन कॉलोनी में बीती रात डांडिया नाइट का भी आयोजन किया गया।
  • दुर्गा पूजा विसर्जन कमेटी लखनऊ के पदाधिकारियों ने बताया कि पूरे शहर में स्थापित दुर्गा पंडालो से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन आज सुबह से शुरू हो गया लगातार शाम तक चलेगा।
  • भक्त मां दुर्गा की प्रतिमाओं को झूलेलाल पार्क के पास सहित कई जगह गोमती नदी में विसर्जित कर रहे हैं। (murti visarjan)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें