उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण के मतदान के बाद मेरठ जिले में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) की सुरक्षा में लगे लंगूर मालिक की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
- मौत के बाद भाजपा ने ईवीएम मशीन की सुरक्षा व्यवस्था में लगे कर्मचारियों को कठघरे में लाकर खड़ा कर दिया है।
- भाजपा प्रत्याशी ने यह आरोप प्रेसवार्ता करके लगाए हैं।
[ultimate_gallery id=”56759″]
बाहरी एजेंसी से जांच कराने की मांग:
- मेरठ जिले में हुए दूसरे चरण के मतदान के बाद ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर,
- कताई मिल में ईवीएम मशीन की सुरक्षा में लगे लंगूर मालिक स्व. किशनलाल की मौत का मामला अब गरमाता हुआ नज़र आ रहा है।
- मेरठ में शुक्रवार सुबह बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपाई ने प्रेसवार्ता करते हुए जिला प्रशाशन पर गम्भीर आरोप लगाये हैं।
- भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि आखिर इतनी सुरक्षा में किशनलाल की मौत कैसे हो गई।
- उन्होंने मृत्यु की जांच यूपी से किसी बाहर की एजेंसी से मांग करवाने की मांग की है।
- उन्होंने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज सार्वजनिक करने की मांग जिला प्रशासन से की है।
- लक्ष्मीकांत का आरोप है कि क्या किशनलाल ने ईवीएम मशीन में कुछ गड़बड़ी होते देख लिया था?
- जो इसके बाद वह परिसर से बाहर नहीं जा सका।
- भाजपा ने ईवीएम मशीनों की विशेष सुरक्षा व्यवस्था किये जाने का भी जिला प्रशासन से आग्रह किया है।
- भाजपा ने इस गंभीर मामले के संबंध में केंद्र सरकार व चुनाव आयोग को लेटर भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#accused of irregularities in EVM in Meerut
#BJP
#bjp candidate
#CCTV Footage
#district administration
#Dr. Laxmikant Bajpai
#EVM strong rooms complex
#government
#lt. Kishan Lal death
#second phase
#Security
#security demands
#spinning mill
#the central government
#ईवीएम स्ट्रांग रूम परिसर
#कताई मिल
#केंद्र सरकार
#जिला प्रशासन
#डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेई
#दूसरे चरण का मतदान
#भाजपा
#भाजपा प्रत्याशी
#मेरठ में ईवीएम मशीन में गड़बड़ी का आरोप
#मोदी सरकार
#सीसीटीवी फुटेज
#सुरक्षा की मांग
#सुरक्षाकर्मी
#स्व. किशनलाल की मौत
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.