[nextpage title=”video” ]

उत्तर प्रदेश में चुनाव समाप्त होने के बाद ही बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो गईं। इस परीक्षा में करीब हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के करीब 60 लाख बच्चे भाग ले रहे हैं। परीक्षाओं में नकल को रोकने के लिए प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। लेकिन प्रशासन की इस व्यवस्था को कई जिलों में सेंटरों पर शिक्षक मुंह चिढ़ाते दिखे। परीक्षा केंद्रों पर चाक चौबंद व्यवस्था के बाद भी धड़ल्ले से नकल होती दिख रही है।

अगले पेज पर नकल के वीडियो के साथ यूपी भर की खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

धड़ल्ले से चल रही थी नकल

https://youtu.be/ofCjsyLn9IY

  • कौशाम्बी में यूपी बोर्ड की परीक्षाएं जिले के 112 परीक्षा केन्द्रों पर शुरू हुई। यहां इस साल हाईस्कूल के 27 हजार 378 और इंटरमीडियट के 16 हजार 509 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। कौशाम्बी के 37 अति संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों में नकल रोकने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक तैनात किये गए हैं।
  • राजधानी के मलिहाबाद इलाके के गढ़ी जिन्दौर स्थित कुंवर आसिफ अली इण्टर कॉलेज में डीआईओएस ने छापेमारी की। उन्होंने नक़ल की संभावना को देखते हुए प्रधानध्यापक को हटाने के आदेश दिये। प्रधानाध्यापक अपने स्कूल के बच्चों को अलग बैठा के परीक्षा दिलवा रहे थे। पिछली बार भी यहां नकल पकड़ी गयी थी। केंद्र अधीक्षक हटाये गए थे लेकिन इस बार भी इस निजी स्कूल को सेंटर बना दिया गया।
  • लखनऊ के निगोहा स्थित सेंट फ्रांसिस स्कूल में छात्र परीक्षा देने तो आए लेकिन उनको प्रवेश पत्र नहीं मिला। चुनाव के दौरान शिक्षकों की ड्यूटी लगने से बोर्ड परीक्षा में टाइम निकालने के लिए समय तो नहीं मिल पाया। इसके चलते छात्र काफी देर तक स्कूल के बाहरखड़े रहे उन्हें एंट्री नहीं मिल पाई।
  • कानपुर देहात जिले में बोर्ड परीक्षा के पहले दिन नकल माफियाओं ने प्रशासन के नियमो की धज्जियां उड़ा दीं। डीआईओएस कार्यालय के नाम पर व नकल के नाम पर छात्रों से जिले के कई परीक्षा केंद्रों पर की धन उगाही की बात सामने आई।
  • संत कबीर नगर में 128 परीक्षा केंद्रों पर 66266 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं। नकल को रोकने के लिए 4 सचल दल और 17 मजिस्ट्रेट बोर्ड परीक्षा की निगरानी करेंगे।हाईस्कूल के 37140 और इंटरमीडिएट के 29345 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे।
  • फर्रुखाबाद जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 97 केंद्रों पर शुरू हुई। हाईस्कूल में 16794 लड़के और 12007 लड़कियां, इंटर में 10516 लड़के और 9112 लड़कियां परीक्षा में भाग ले रहीं हैं।
  • जौनपुर जिले में बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में 50 मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे। जिले में 201030 छात्र-छात्राएं परीक्षाएं दे रहे हैं।
  • प्रतापगढ़ जिले में सबसे संवेदनशील जिला होने के नाते कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच बोर्ड परीक्षा शुरू हुई। यहां दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में एक लाख 36 हजार 420 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सचल दल और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा कराई जा रही है। यहां 247 परीक्षा केंद्रों पर 162154 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल के 52050 छात्र और 41181 छात्राएं तथा इंटरमीडिएट में 35665 छात्र व 33258 छात्राएं शामिल है। नकल रोकने के लिए 7 सचल दस्ता बनाये गए हैं। सेक्टर मजिस्ट्रेट व एसडीएम भी परीक्षा परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी का दावा है कि किसी भी हालात में नकल नहीं होने देंगे।
  • जालौन जिले में हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा 95 परीक्षा केंद्रो पर हो रही है। यहां 49 हजार 624 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा देंगे। प्रशासन ने नक़ल रोकने के लिये 7 जोनल, 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ 6 सचल दल बनाये हैं।
  • महोबा जिले में हाईस्कूल और इंटर मीडिएट की परीक्षाएं कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गईं हैं। यहां हाईस्कूल में 13084 और इंटरमीडिएट के 8967 छात्र-छात्राएं 33 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा में भाग ले रहे हैं। नकल विहीन परीक्षा के लिए 4 सचल दल 9 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 15 स्ट्रेटिक मजिस्ट्रेट की देखरेख में परीक्षाएं हो रही हैं।
  • मुरादाबाद जिले में 91693 परीक्षार्थी बोर्ड परीक्षा में लें रहे हैं। यहां 170 परीक्षा केंद्रों में बोर्ड परीक्षा कराई जा रही है। परीक्षा केंद्रों को 4 जोन, 26 सेक्टरों में बांटा गया है। हर सेक्टर पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं। 62 परीक्षा केंद्र अत्यंत सवेदनशील घोषित किये गए हैं। इन केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गए हैं वहीं जिला स्तर पर आधा दर्जन सचल दस्ते बनाये गए हैं जो नकल रोकने का काम करेंगे।
  • वाराणसी जिले में बोर्ड की परीक्षा 165 केंद्रों पर 66368 विद्यार्थी देंगे। प्रशासन ने यहां नकल रोकने के कड़े इंतजाम किये हैं।
  • मेरठ जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा में 96493 छात्र शामिल हुए। बोर्ड की परीक्षा में 50791 हॉई स्कूल जबकि 45700 इंटर के छात्र शामिल हैं। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह की और इंटर की परीक्षा द्वितीय पाली में होगी। जिले में 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट को लगाकर 10 जॉन में बांटा गया है। नकल रोकने के लिए 9 सचल दस्तों में पर्यवेक्ष लगए गए हैं।
  • अमरोहा जिले में भी माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत हो चुकी है। यहां के 113 केंद्रों पर 53 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
  • बदायूं जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 111 केंद्र पर हो रही है। यहां हाईस्कूल में 32845 और इंटर में 20918 छात्र शमिल होंगे। यहां जरूरत होने पर दिव्यांग छात्रों को अतिरिक्त समय दिया जा सकता है।
  • कन्नौज जिले में यूपी बोर्ड की परीक्षा 154 परीक्षा केंद्रों पर कराई जा रही है। यहां पर इस बार हाईस्कूल में 30 हजार 304 परीक्षार्थी बोर्ड की परीक्षा दे रहे हैं।
  • औरैया जिले में अजीतमल कोतवाली के विद्या देवी बालि का विद्यालय में बोर्ड परीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने छापेमारी की। इससे विद्यालय में हड़कंप मच गया डीएम ने 3 विद्यालयों का निरीक्षण किया। डीएम ने लापरवाही बरतने पर दो कक्ष निरीक्षक और एक केंद्र व्यवस्थापक को हटा दिया।
  • लखीमपुर जिले में नियमों को तक पर रखकर टीन शेड के नीचे परीक्षा कराई जा रही है। यह परीक्षा केंद्र सीतापुर रोड स्थित अनंत राम कॉलेज में बनाया गया है।
  • जालौन जिले में हाईस्कूल के हिंदी के पेपर में नक़ल करते 9 परीक्षार्थी पकड़े गये। सचल दल ने 6 छात्र और 3 छात्राओं को पकड़ा है इनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
  • बहराइच जिले में बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार कुल 66061 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। इमने 36213 बालक तथा 29248 बालिकाएं परीक्षा देंगे। जिले में कुल 121 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डे ने बताया कि परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल मजिस्ट्रेटों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों तथा स्टैटिक मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा केंद्र में केंद्र व्यवस्थापक के अलावा किसी को भी मोबाइल ले जाने की इजाजत नहीं है।

लखनऊ में बनाये गए 150 परीक्षा केंद्र

  • यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं गुरुवार से लखनऊ में 150 केंद्रों पर शुरू हो गईं।
  • हाईस्कूल का पहला पेपर प्रारंभिक हिंदी का सुबह 7:30 बजे शुरू हुआ।
  • वहीं इंटर में पहले दिन सुबह 7:30 बजे सैन्य विज्ञान का पेपर हुआ, जबकि दोपहर 2 से 5 बजे के बीच हिंदी की परीक्षा का समय है।
  • दसवीं की परीक्षाएं आज से लेकर 1 अप्रैल और इंटरमीडिएट की आज से 21 अप्रैल के बीच होंगी।
  • परीक्षा का आयोजन दो पालियों में होगा।
  • सुबह 7:30 बजे से 10:45 बजे तक दोपहर 2 बजे से 5:15 बजे के बीच परीक्षाएं होंगी।
  • बता दें कि इस बार बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में 34,04,715 और इंटरमीडिएट में 26,56,319 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
  • परीक्षा का आयोजन प्रदेश के 75 जिलों के 11413 केंद्रों पर होगा।

यहां दें नकल की सूचना

  • सभी संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर इस बार ऑब्जर्वर भी रखे गए हैं।
  • समस्या होने पर करें फोन परीक्षा के दौरान किसी भी समस्या से निपटने के लिए हेल्पलाइन नंबर भी है।
  • कंट्रोल रूम के 0522-2254479 व डीआईओएस के मोबाइल नंबर 9454457262 पर संपर्क किया जा सकता है।
  • डीआईओएस उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 11 अतिसंवेदनशील और 28 संवेदनशील केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
  • इन पर बाह्य केंद्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक तथा स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात कर दिए गए हैं।
  • वहीं केंद्र व्यवस्थापकों को भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां दी गई हैं।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें