यूपी के मुजफ्फरनगर के एक नामचीन और मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल की एक बेरहम शिक्षिका की अमानवीय करतूत सामने आई है। जिसमें शिक्षिका ने कक्षा 5 के मासूम छात्र को इतनी बेरहमी से थप्पड़ मारा की छात्र की आंख की रोशनी चली गई। जब बच्चे के परिजनों ने स्कूल प्रशासन से इस मामले में बात करनी चाही तो इस पर स्कूल प्रशासन ने उनके साथ भी अभद्र व्यवहार करके उन्हें स्कूल से बाहर निकलवा दिया। (student loses eyesight)

लोहे का तार लगी छड़ी से प्रधानाचार्य ने छात्रों को पीटा

  • अब न्याय की गुहार लगाने के लिए पीड़ित छात्र का पिता अपने बच्चे के साथ अधिकारियों के चक्कर काट रहा है।
  • मगर ऐसे में बड़ा सवाल यह उठता है कि जिस विद्यालय में जनपद के तमाम अधिकारियों के बच्चे पढ़ते हो उस विद्यालय पर क्या अधिकारी कार्यवाही कर पाएंगे या नहीं।

वीडियो: प्रिंसिपल की पिटाई से हाईस्कूल की छात्रा बेहोश

पीछे से मारा जोरदार थपप्ड़

  • दरअसल मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के मेरठ रोड का है।
  • जहां पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री लियाकत अली खान की कोठी कहकशा के कैंपस में बने शारदेन पब्लिक स्कूल में एक बेरहम शिक्षिका ने कक्षा 5 के एक मासूम छात्र को केवल इसलिए बेरहमी से पीट दिया कि वह छात्र अपने दूसरे साथी की सीट पर कॉपी लेने के लिए गया था।
  • तभी छात्र को शिक्षिका अंतरा ने देख लिया और उसके पास पहुंचकर पीछे से छात्र को एक जोरदार थप्पड़ जड़ दिया।

वीडियो: शिक्षिका ने 2 मिनट में 30 डंडे मार पहली कक्षा के छात्र के हाथ-पैर तोड़े

थप्पड़ से फट गई आंख की झिल्ली

  • आरोप है कि शिक्षिका ने थप्पड़ इतना जोरदार मारा कि छात्र की आंख की झिल्ली फट गई और उसकी आंख की रोशनी जाती रही।
  • घटना के बाद जब बच्चा अपने घर गया उसकी हालत को देख कर परिजनों के होश उड़ गए।
  • बच्चे से आंख में लगी चोट का कारण पूछा जिसमें बच्चे ने अपने माता-पिता को स्कूल में हुए पूरे वाकये को परिजनों को बताया।
  • जिसके बाद छात्र का पिता छात्र को लेकर स्कूल पहुंचा।
  • आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने छात्र और उसके पिता के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया।

वीडियो: एएनएम और पुलिस के बीच झड़प, यातायात हुआ ठप

एसएसपी कार्यालय में मिला आश्वासन

  • शनिवार को पीड़ित परिवार अपने बच्चे के साथ न्याय की गुहार लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा जहां उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
  • इस पूरे घटना क्रम पर कुछ बड़े सवाल भी उठ रहे हैं कि पिछले दिनों गुरुग्राम में हुए प्रदुम्न हत्याकांड के बाद भी मोटी फीस वसूलने वाले स्कूल छात्रों की सुरक्षा के नाम पर कतई गंभीर नहीं है। (student loses eyesight)
  • आरोप यह भी है कि जब बच्चे को स्कूल में शिक्षिका के मारने पर चोट लगी तो वहां पर उसे प्राथमिक उपचार भी नहीं दिया गया।

महिला स्वच्छकार सम्मान समारोह में पहुंचे सीएम योगी, महिलाओं को किया सम्मानित

ये है सुप्रीम कोर्ट का आदेश

  • वहीं दूसरी ओर जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार स्कूल में बच्चों को किसी भी प्रकार से दंडित या प्रताड़ित किया जाना प्रतिबंधित है।
  • तो उसके बाद भी बच्चे के साथ क्यों इस तरह का व्यवहार किया गया।
  • जिससे उसे अपने आप की रोशनी ही गंवानी पड़ी।
  • वहीं दूसरी और यदि इस नामचीन स्कूल की अगर बात करें तो इस स्कूल में जिले के लगभग ज्यादातर आला अधिकारियों के बच्चे भी शिक्षा ग्रहण करते हैं।
  • तो ऐसे में इस स्कूल प्रशासन पर क्या कोई अधिकारी कार्रवाई करेगा।
  • यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। (student loses eyesight)
  • लेकिन फिलहाल पीड़ित छात्र और उसके परिजन अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें