भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी कानून-व्यवस्था सुधारने का तमाम दावा कर रहे हों लेकिन लापरवाह पुलिस अपनी जिम्मेदारियों से भागती नजर आ रही है। ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला राजधानी के इटौंजा इलाके में सामने आया यहां एक गर्भवती महिला के पति को कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया।
- इसके बाद उसे एक घर में बंधक बनाकर रखा और खूब मारा पीटा यहां तक की उसकी हत्या करके शव को भी फेंक दिया।
- लेकिन संवेदनहीन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही।
- मृतक की पत्नी ने बताया कि वह प्रार्थना पत्र लेकर इटौंजा थाने के चक्कर काटती रही लेकिन पुलिस उसे खुद ढूंढ़ने की नसीहत देती रही।
गर्भवती महिला एक बच्चे को गोद में लेकर ढूंढ़ती रही अपना पति
- जानकारी के मुताबिक, पिछली एक अप्रैल को इटौंजा थानाक्षेत्र के जलालपुर गांव में रहने वाले राजेश कुमार (35) को कुछ लोगों ने घर से बाहर ही अपहरण कर लिया।
- वह घर वापस नहीं आये तो उनकी गर्भवती पत्नी सरोजनी एक डेढ़ साल के बच्चे को गोद में लेकर पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने उसे फटकार कर भगा दिया और खुद ढूंढ़ने की नसीहत दे डाली।
- दो तीन दिन तक जब पति का कोई कुछ पता नहीं चला तो पीड़िता फिर थाने प्रार्थना पत्र लेकर पहुंची तो लापरवाह पुलिस ने फिर उसे भगा दिया और हाथ पर हाथ धर के बैठ गई।
- पीड़िता का कहना है कि पति के गायब हुए 22 दिन हो गए तो वह करीब 5 दिन पहले तहसील में रिपोर्ट दर्ज करवाने की गुहार लगाने अपनी बहन शांति के साथ पहुंची।
- यहां अधिकारियों से मिलने के बाद पुलिस ने उसकी गुमसुदगी रिपोर्ट दर्ज कर ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन वह इस हालत में पति की तलाश करती रही।
पुलिस ने गंभीरता से लिया होता तो बच जाती पति की जान
- पीड़िता की बहन शांति ने बताया कि उसे शिवपुरी के रहने वाले जानकी ने बताया कि राजेश को किशनपुर गांव में रहने वाले लोगों ने बंधक बनाकर रखा हुआ है।
- अगर पुलिस कार्रवाई करे तो वह फौरन मिल जायेंगे लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
- पीड़िता का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को पकड़ा था, लेकिन एक घंटे में ही छोड़ दिया पर गायब हुए राजेश को नहीं बरामद किया।
सड़ी लाश और बाइक-कपड़ों से से हुई शिनाख्त
- सुबह स्थानीय लोगों ने बद्दुपुर गांव के आसपास बाइक और कपड़े पड़े देखे तो पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची ने बाइक और कपड़े कब्जे में लिए आस पास पड़ताल की तो माती गांव के पास एक सड़ी हुई लाश मिली।
- यह लाश किसी और की नहीं बल्कि राजेश की ही थी।
- पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इटौंजा पुलिस का एक और कारनामा
- पीड़ित गर्भवती महिला ने जैसे ही पति की मौत की खबर सुनी वह बेहोश हो गई।
- उसका एक बच्चा डेढ़ साल का है वह वर्तमान समय में गर्भवती भी है।
- बच्चे को गोद में लेकर वह पति की तलाश करती रही लेकिन उसका पति उसे जिंदा नहीं बल्कि पुलिस की लापरवाही में मरा हुआ मिला।
दुनिया में आने से पहले ही उठ गया साया
- इटौंजा के लापरवाह थानाध्यक्ष अशोक कुमार पांडेय की कार्यशैली के चलते एक महिला का पति और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे के दुनिया में आने से पहले ही उसके सिर से पिता का साया उठ गया।
- इंस्पेक्टर इटौंजा एक महीने से गुमशुदगी दर्ज कर उसकी पत्नी से खोज करवा रहे थे।
- गर्भवती महिला बच्चे को कोख में लेकर यहाँ से वहां चक्कर लगा रही थी।
- पीड़िता ने लोगों को नामजद भी किया लेकिन पुलिस आराम से हाथ पर हाथ रखकर बैठी रही।
- आखिरकार बुधवार को बद्दुपुर थाना क्षेत्र में युवक के पहने हुए कपड़े व बाइक बरामद हुई।
इतनी बड़ी लापरवाही फिर भी बिगड़े बोल
- इटौंजा का थानेदार अशोक इतना लापरवाह है कि इतनी बड़ी घटना हो गई और वह हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा।
- जब इस मामले में इस थानेदार को जानकारी के लिए फोन किया गया तो बता रहा है कि घटना का खुलासा किया जा रहा है फिर जानकारी मिल जायेगी।
- इस लापरवाह थानेदार को अपनी जिम्मेदारियों की भी कोई परवाह नहीं है।
- एक महिला के पति की हत्या हो गई और लापरवाह इटौंजा पुलिस लाश बरामद कर अब पुलिस इस मर्डर केस का खुलासा करके अपनी पीठ थपथपाने का दावा कर रही है।
https://youtu.be/55O8dVNGb4k
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.