बसपा से कटा टिकट तो खुल गयी पूरे मामले की पोल -पैसों के लेनदेन को लेकर पूर्व एमएलसी का एक वीडियो आया सामने

मायावती के जन्मदिन पर जमा हुआ था टिकट का पैसा
-बसपा से कटा टिकट तो खुल गयी पूरे मामले की पोल
-पैसों के लेनदेन को लेकर पूर्व एमएलसी का एक वीडियो आया सामने
-जन्मदिन के नाम पर टिकट के लिए जमा हुआ था 20 लाख रुपया
-बसपा के एमएलसी रहे रामकुमार कुरील फोन पर कर रहे बात
-बात करके फूलचंद का पैसा वापस कराने की बात कह रहे हैं पूर्व एमएलसी

 

बहुजन समाज पार्टी में टिकट दिलाने के लिए लोगों ने पैसा दिया इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बसपा के पूर्व एमएलसी रामकुमार कुरील फोन पर बात करके संभावित प्रत्याशी का पैसा वापस कराने की बात कह रहे हैं।अब यह वीडियो राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।

बहुजन समाज पार्टी के पूर्व एमएलसी रामकुमार कुरील का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो में वह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लिया हुआ पैसा मायावती के संज्ञान में है। टिकट नहीं हुआ है इस कारण चुनाव के बाद पैसा वापस कर दिया जाएगा।बताया जाता है कि वायरल वीडियो में रामकुमार कुरील बसपा के प्रदेश कार्यालय प्रभारी लखनऊ आर.के. मित्तल से बात कर रहे हैं और गोपामऊ से बसपा के टिकट दावेदार फूलचन्द बर्मा से टिकट दिलाने के नाम पर लिए गए पैसे को वापस करने को लेकर बात कर रहे हैं।

फोन पर बात करते हुए पूर्व एमएलसी रामकुमार कुरील इस बात को स्वीकार कर रहे हैं कि जो पैसा लिया गया है वह बहन जी के संज्ञान में है और जन्मदिन वाले रजिस्टर में दर्ज है। जब इस बारे में गोपामऊ से बसपा के टिकट के दावेदार फूलचंद वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि टिकट के नाम पर उनसे रामकुमार कुरील, हरदोई के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश चौधरी, हरदोई के वर्तमान जिलाध्यक्ष रणधीर बहादुर सिंह, सूर्यकांत निराला, सुनील शर्मा ने मिलकर लिए है लेकिन मुझे टिकट भी नहीं दिया और अब पैसे भी वापस नहीं कर रहे हैं और न ही फोन उठा रहे हैं।गोपामऊ से बसपा के टिकट के दावेदार फूलचन्द्र का कहना है कि एक तारीख को बालामऊ के प्रत्याशी तिलक चंद्र पासी व उनका दोनो लोगो का पैसा लखनऊ में प्रदेश कार्यालय प्रभारी रामऔतार मित्तल व मायावती के बेहद ही खासमखास मेवाराम के पास पूर्व एमएलसी रामऔतार कुरील, बसपा के पूर्व व वतर्मान जिलाध्यक्ष के सामने जमा कराए गए थे।

Report – Manoj

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें