राजधानी के सआदतगंज थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया।

  • जब सराय फाटक में रहने वाले एक दबंग परिवार के लड़के ने बीमार पशु को डंडे से पीट दिया।
  • जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर पास में बने एक मार्केट में चला गया।
  • इसका विरोध करने पहुचें एक सुनार को भी उस दबंग ने पीट दिया।
  • जब दुकानदारों ने पशु को गंभीर हालत में देखा तो इसकी जानकारी पुलिसकर्मियों को दी। मौके पर जब तक पुलिस पहुचंती तब तक पशु की मौत हो चुकी थी।
  • इसकी सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया।
  • वहीं मौके पर पहुचें पुलिस के अधिकारियों ने दोषी पर कड़ी कार्यवाई की बात कहकर तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कराया।
  • क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुये पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है।
  • देर रात तक वहां लोग नारेबाजी कर रहे थे।
  • एसएसपी मंजिल सैनी ने भी मौके पर जाकर जायजा लिया, उन्होंने क्षेत्र में तनाव ना फैले इसलिए पुलिस तैनात कर दी है।

यह है पूरा घटनाक्रम

  • सआदतगंज थाना क्षेत्र के पत्थर कट्टा के पास रहने वाला अंकित वर्मा सुनारी का काम करता है।
  • जिसका सआदतगंज में मातादीन रोड स्थित छोटे चौराहे के पास गोपाल के नाम से मार्केट बना हुआ है। इसकी मार्केट में उसकी सुनारी की दुकान भी है।
  • अंकित ने बताया कि रविवार की दोपहर करीब दो बजे वह दुकान में बाबा के साथ बैठा हुआ था।
  • उसकी मार्केट के पास ही सराय फाटक के नाम से एक गली गयी हुयी है।
  • जिसमें कई परिवार रहते है। इसी में ही एक दबंग लंबू नामक व्यक्ति रहता है।
  • जिसके लड़के अक्सर क्षेत्र में मारपीट करते है।
  • इसी के लड़के आतिफ ने कहीं से चलकर आए एक पशु को जमकर पीट दिया।
  • जिससे वह घायल होकर गोपाल मार्केट के अन्दर आ गया।
  • यह देखकर मौके पर मौजूद अंंकित व दुकानदारों ने इसका विरोध किया तो आतिफ से उस पर डण्डे ने वार कर दिया।
  • जिससे गुस्साये दुकानदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
  • मौके पर जब तक पुलिस पहुचतीं तब तक गाय की मौत हो गयी थी।
  • जिससे लोगों के बीच आक्रोश फैल गया। माहौल को बिगड़ता देख कई थानों की फोर्स मौके पर पहुचीं।
  • जिसने लोगों को समझाबुझा कर कार्यवाही करने का आश्वासन देकर मामला शान्त कराया।
  • एसएसपी मंजिल सैनी ने बताया कि शान्ति भंग न हो इसके लिये पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है।
  • क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति है, हालात काबू में हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें