एक तरफ जहां पूरे देश में भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्‍तान द्वारा रॉ का एजेंट होने के आरोप लगाते हुए फांसी की सजा सुनाने का संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन हो रहे है। वहीं इस आक्रोश की लहर राजधानी में भी आ पहुंची है।

  • भारतीय नागरिक के साथ इस तरह की सजा को लेकर जहां मुस्लिम धर्मगुरुओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
  • वहीं मनकामेश्वर मठ की महंत देव्या गिरी ने गोमती उपवन घाट से पैदल मार्च करते हुए मनकामेश्वर चौराहे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का पुतला फूंक कर विरोध जताया।

बलूचिस्‍तान से गिरफ्तार किया गया था गिरफ्तार

  • बता दें कि भारतीय नागरिक कुलभूषण सुधीर जाधव को पाकिस्‍तान ने रॉ का एजेंट होने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई है।
  • पाकिस्तान ने दावा किया है कि रॉ की जासूसी के आरोप में कुलभूषण (46) को बलूचिस्‍तान से गिरफ्तार किया गया है।
  • गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तानी आर्मी कोर्ट में जाधव पर जासूसी के तहत पिछले एक साल से मामला चलाया जा रहा था।
  • इस मामले में यह भी कहा जा रहा है कि तालिबान ने उनका अपहरण कर पाकिस्‍तान को बेच दिया था।
  • भारत सरकार ने माना है कि कुलभूषण पूर्व नौसेना अधिकारी थे।
  • नेवी में 14 साल काम करने के बाद उन्होंने समय से पहले ही रिटायरमेंट ले लिया था।
  • कुलभूषण सुधीर जाधव 2003 में सेवानिवृत हो गए थे।

  • लेकिन पाकिस्‍तान का दावा है कि वह अभी भी भारतीय नौसेना के अधिकारी हैं जो 2022 में सेवानिवृत होंगे।
  • उनकी पहचान और गिरफ्तारी को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं, और पूरे देश में पाकिस्तान की इस साजिश का विरोध किया जा रहा है।
  • भारतीय अधिकारियों का दावा है कि पाकिस्तान के पास जाधव के खिलाफ कोई सबूत नहीं हैं।
  • आक्रोशित जनता सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन और पुतले फूंक रही है।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें