[nextpage title=”video” ]

बापू भवन में आग लगने का यह कोई पहला मामला नहीं है, राजधानी में सरकारी कार्यालयों में आग लगने का सिलसिला लगातार जारी है। पिछले दिनों कई सरकारी दफ्तरों आग लग चुकी है लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये कितने दफ्तरों में लग चुकी आग:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

यह है पूरा घटनाक्रम

  • नतीजन हुसैनगंज थाना क्षेत्र स्थित बापू भवन सचिवालय में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग जाने से हड़कम्प मच गया।
  • गनीमत रही कि मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया।
  • बता दें कि सोमवार को ही भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण की लैब में आग लगने से खनिज केमिकल जलकर राख हो गए थे।
  • इसके 24 घण्टे के बाद बापू भवन में आग लग गई, हालांकि इस आग लगने के बाद लोग कई सवाल उठाने लगे हैं।
  • मौके पर पहुचे दमकल अधिकारी अभय भान पांडेय ने बताया कि आग पर काबू पाया जा चुका है, लेकिन आग कैसे लगी थी यह जांच का विषय है।
  • इन सरकारी दफ्तरों में आग लगाई जा रही है या अपने आप लग रही है, या फिर यह कोई साजिश कर रहा है इस पर कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।

इससे पहले भी लग चुकी आग

https://youtu.be/jQ7jutK0zoI

  • 10 मई 2015 को इंदिराभवन स्थित बाल विकास पुष्टाहार विभाग कार्यालय में आग लगी।
  • 14 जून 2015 की रात स्वास्थ्य भवन की दूसरी मंजिल पर वित्त अनुभाग में आग लगी थी।
  • 5 अगस्त 2015 को फिर से स्वास्थ्य भवन में आग लगी थी।
  • 18 अक्टूबर 2015 को हजरतगंज स्थित शक्ति भवन में यूपी पावर कार्पोरेशन के दफ्तर के कमरा नम्बर 208 और 209 में आग लग लगी।
  • 23 नवम्बर 2015 को हुसैनगंज स्थित बापू भवन में आग लगी। बापू भवन की पांचवीं मंजिल पर कर एवं निबंधन कार्यालय के दफ्तर में लगी आग से करोड़ों रुपये की फाइलें जलकर नष्ट हो गईं थीं।
  • 1 दिसंबर 2015 को हजरतगंज के नवल किशोर रोड पर स्थित जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा कार्यालय) के रिकॉर्ड रूम में दफ्तर बंद होने के बाद भी आग लगी।
  • 19 मार्च 2016 को हजरतगंज इलाके के इंदिरा भवन के सातवें तल स्थित स्थानीय निकाय निदेशालय में आग लगी।
  • 15 मई 2016 को गोमतीनगर नगर इलाके में मंडी परिषद की पांचवी मंजिल पर देर रात आग लगी।
  • 18 मई 2016 को अलीगंज स्थित उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन राजकीय अद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान में आग लगी।
  • 23 मई 2016 को एक बार फिर शक्ति भवन के नौवें फ्लोर पर स्थित सिविल इंजीनियरिंग के एकाउंट सेक्शन में शार्ट सर्किट से आग लगी।
  • 17 नवम्बर 2016 को बापू भवन सचिवालय में ग्राउंड फ्लोर में रक्खे एसी के प्लांट में आग लग जाने से हड़कम्प मच गया।
  • 27 मार्च 2017 को भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के कार्यालय में आग लगने से खनिज केमिकल जलकर राख हो गए।
  • 28 मार्च 2017 को बापू भवन सचिवालय में दूसरे तल पर आग लगने से हड़कंप मच गया, इसमें घोटाले की फाइलें जलाने की आशंका है।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें