[nextpage title=”video” ]
संतुष्टि इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंसेज वाराणसी में शिक्षा के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हुई सैकड़ों छात्राएं रविवार सुबह राजधानी लखनऊ के गौतमपल्ली स्थित मुख्यमंत्री के पांच कालिदास मार्ग स्थित सरकारी आवास के बाहर जा पहुंची।

  • यहां छात्राओं ने कॉलेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कॉलेज प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
  • जब पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ा तो उनकी तीखी झड़प भी हुई।
  • काफी देर तक चले हंगामे के बाद स्थित को काबू में किया जा सका।

अगले पेज पर देखिये वीडियो के साथ पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”video” ]

यह है पूरा मामला

https://youtu.be/hYGMBCiYOD8

  • सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे नर्सिंग, जीएनएम, एएनएम, बीएससी नर्सिंग, बी-फार्मा के छात्र-छात्राओं का आरोप है कि नर्सिंग में एडमिशन लेने के दौरान डॉयरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग ने यह दावा किया था कि आप लोगों को प्रदेश में ही नौकरी मिलेगी।
  • इस दौरान डॉयरेक्टर ने कई तथ्य छिपा लिए और करीब 300 छात्रों से 2-2 लाख रुपये जमा करा लिए।
  • लेकिन पाठ्यक्रम की जिस कॉलेज से मान्यता की बात कही जा रही है, वह राजस्थान का है। उस डिग्री से यूपी में सरकारी नौकरी मिलना मुमकिन नहीं है।
  • छात्रों का आरोप है कि प्रवेश के समय कॉलेज प्रशासन के कई बातें छिपाईं थीं।
  • छात्र व छात्राओं ने न्याय ना मिलने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है।
  • छात्रों का कहना है कि इस मामले में वह धरना दे रहे थे तो वहां से गुजर रहे सहकारिता मंत्री उपेन्द्र तिवारी की कार को रोक लिया था।
  • उनसे भी न्याय की गुहार लगाई लेकिन न्याय नहीं मिला तो लखनऊ पहुंचे।
  • बता दें कि इस संबंध में कॉलेज की डॉयरेक्टर ने प्रेसवार्ता भी बुलाई थी इसमें उन्होंने सफाई दी थी लेकिन छात्रों ने हंगामा कर दिया था।

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें