राजधानी के कैंट थाना क्षेत्र में एक अजीब मामला प्रकाश में आया है। यहां खुद को भाजपा नेता बता रहे दबंग ने चर्च पर भाजपा का झंडा लगाकर ताला जड़ दिया।
- आरोप है कि यह दबंग पहले सपा का झंडा लगाकर चर्च पर कब्ज़ा करके बैठा था।
- रविवार सुबह जब एक क्रिश्चियन व्यक्ति प्रार्थना करने पहुंचा तो चर्च में ताला लटक रहा था।
- पीड़ित ने इसका कारण पूछा तो दबंग नेता ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसे जमकर पीटकर लहूलुहान कर दिया।
- पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सिर्फ खाना पूर्ति करके वापस लौट गई।
- गंभीर रूप से घायल युवक को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
- घरवालों का आरोप है कि दबंग पुलिस की मिलीभगत से क्रास केस बनवाने के लिए अपना भी मेडिकल करवा रहे हैं।
- पीड़ितों का आरोप है कि पुलिस दबंगों से मिली हुई है इसके चलते कई बार स्थानीय लोगों ने शिकायत की लेकिन पुलिस कानों में तेल डालकर बैठी है।
- हालांकि पीड़ित ने इस मामले में पुलिस को लिखित तहरीर दी है इसके आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
पहले लगा रखा था सपा का झंडा
https://youtu.be/vmLmm9waQNI
- जानकारी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र स्थित सेंट थॉमस चर्च के कम्पाउंड में पिछले कई वर्षों से मनोज जोसफ़ रहते हैं।
- उन्होंने बताया कि आज पॉम संडे होने की वजह से कई लोग प्रार्थना करने चर्च गए थे।
- दोपहर करीब 12 बजे के बाद प्रार्थना के दौरान ही दबंग अरुण सिंह जो खुद को फर्जी तरीके से चर्च का पादरी बताता है ने अपने भाइयों के साथ प्रार्थना करने से मना किया।
- विरोध करने पर उन्हें बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
- इस घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ इकठ्ठा हो गई इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
- सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और वापस लौट गई।
चर्च में कब्जे के लिए जड़ रखा ताला
- पीड़ित का कहना है कि अरुण अपना क्षेत्र में रौब दिखता है।
- वह समाजवादी सरकार में खुद को सपा नेता बताकर झाड़ा लगाकर ताला डाल के बैठा था।
- लेकिन भाजपा की सरकार बनी तो उसने चर्च पर भाजपा का झंडा लगा दिया और खुद को भाजपा नेता बता रहा है।
- इस दबंग की दबंगई की वजह से क्रिश्चियन प्रार्थना नहीं कर पा रहे हैं।
- पुलिस भी दबंग को संरक्षण दिए है इसके चलते इसके हौसले बुलंद हैं।
गृहमंत्री को भी पीड़ित ने लिखी चिट्ठी
- पीड़ित ने बताया उसने इस दबंग से तंग आकर गृहमंत्री राजनाथ को भी दो दिन पहले चिट्ठी लिखी है।
- पीड़ित का आरोप है कि पुलिस उल्टा पीड़ितों को ही धमका रही है और मौके पर जाकर सिपाही कार्रवाई करने के वजाय पीड़ितों को ही गलियां देते हैं।
- उच्च पुलिस अधिकारियों के भी मामला संज्ञान में है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है।
- पीड़ित की जान को भी खतरा है दबंग उसे धमकियां दे रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#'घायल'
#Assault
#BJP
#blast
#Cant
#cant me charch par kabja
#cant police station
#cantt lucknow
#capture of the church
#commotion
#dabang beats christian
#FIR lodged
#hangama
#injured
#land grab
#Lucknow Police
#photo
#pitai ka video
#SP
#st thomas church land grab
#St. Thomas Church
#Video
#video photo
#yuvak ko peeta
#एफआईआर दर्ज
#कैट
#कैंट थाना
#चर्च पर कब्जा
#फोटो
#भाजपा
#मारपीट
#लखनऊ पुलिस
#लहूलुहान
#वीडिओ
#सपा
#सेंट थॉमस चर्च
#हंगामा
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.