उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेहद खस्ता हाल है. ऐसे में कई जगह कानून अपने हाथ मे लेने और भीड़ द्वारा सड़क पर ही सज़ा दी डालने की घटनाएं बढ़ती जा रही है. ऐसी घटनाओं से चिंतित प्रधानमंत्री भी कानून हाथ मे लेने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकारों को नसीहत कर चुके है. लेकिन कानून की रक्षक कही जाने वाली यूपी पुलिस कानून अपने हाथ मे लेने और मारपीट करने वाली भीड़ के खिलाफ़ कार्रवाई करने बजाय खुद ही भीड़ का हिस्सा बनकर सड़क पर ही आरोपी को सज़ा देने में लगी हुई है. ताज़ा मामला यूपी के रामपुर का है जहाँ पुलिस द्वारा सरेआम चोरों की पिटाई का वीडियो सामने आया है.

ये भी पढ़ें : KGMU ट्रामा सेंटर में सिक्योरिटी गार्ड की गुंडई!

आरोपियों पर पैसे और मोबाइल चोरी का था आरोप-

https://youtu.be/4aKpd8PBdGY

  • मामला रामपुर की बिलासपुर कोतवाली स्थित पेट्रोल पंप का है.
  • जहाँ डीज़ल लेने रुके ट्रक ड्राइवर को चोरों ने अपना शिकार बनाया है.
  • ट्रक ड्राइवर गुरमीत सिंह ने पकड़े गए आरोपियों पर पैसे और मोबाइल चोरी होने का अरोप लगाया है.
  • यही नहीं सीसीटीवी फुटेज में आरोपी युवक ट्रक पर चढ़ते हुए भी दिखाई दिया है.
  • बात दें कि चोरी कर के थ्री व्हीलर से जा रहे आरोपियों को ट्रक ड्राइवर ने पीछा कर के दबोच लिया.
  • जिसके बाद भीड़ ने आरोपी को जमकर पीटा.
  •  भीड़ द्वारा जमकर मार पीट करने के बाद पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया.

ये भी पढ़ें :स्वर्ग से आकर 310 लोग ले रहे हैं समाजवादी पेंशन!

  • लेकिन मौके पर पहुंचे दरोगा जी ने बिना जांच किये और दोष सिद्ध हुए ही सड़क पर आरोपी युवक के साथ शर्मनाक व्यवहार किया.
  • बता दें कि दरोगा पकड़े गए युवक को बालों से पकड़ कर घसीटते हुये गालियां दी.
  • फिर सड़क पर सबके सामने ही उसकी पिटाई भी कर दी.
  • जबकि दरोगा जी को कानून अपने हाथ मे लेने वाली भीड़ के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए थी.
  • लेकिन वो खुद भीड़ का हिस्सा बन गए और सड़क पर सबके सामने युवक की पिटाई कर दी.
  • इस दौरान पिटाई करते हुए उनका वीडियो कैमरे में कैद हो गए.
  • लेकिन इसके बाद भी दारोग जी अपनी कार्रवाई को ठीक बताने में जुटे हुए हैं.
  • ऐसे में एक बड़ा सवाल ये उठता है कि पुलिस द्वारा शुरू की गई इस परंपरा के बाद कानून अपने हाथ मे लेने वाली भीड़ को भला कौन रोकेगा ? 

    ये भी पढ़ें : DM बाराबंकी ने लगाई चाइनीज फूलों पर रोक!

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें