उत्तर प्रदेश की योगी सरकार सूबे भर में चल रहे अवैध खनन को रोकने में लगी हुई है. इसके साथ ही उच्च न्यायलय भी खनन को लेकर ख़ासा सख्त है. लेकिन इसके बावजूद पुलिस विभाग के कुछ लोग ही अवैध खनन भरवा कर गाड़ियों को चलता करने में लगे हुए हैं. ताज़ा मामला सहारनपुर का है जहाँ बिहारीगढ थाने में तैनात कांस्टेबल ने पैसे लेकर कई ट्रैक्टर-ट्रालियां अवैध खनन भरवा कर चलती करवा दी.

ये भी पढ़ें :मिर्जापुर मामले में विरोध जताते हुए राज बब्बर करेंगे राज्यपाल से मुलाकात!

ये है मामला-

https://www.youtube.com/watch?v=mK60sFZBH0s&feature=youtu.be

  • सहारनपुर के बिहारीगढ थाने में तैनात कांस्टेबल मोहम्मद इलियास की कारगुजारी जगजाहिर है.
  • इलियास ने बीती रात पैसे लेकर कई ट्रैक्टर-ट्रालियां अवैध खनन भरवा कर चलती करवा दी.
  • हालांकि अवैध खनन को ले जाते हुए इन लोगों को रास्ते में पुलिस की डायल 100 ने भी देखा था.
  • लेकिन पुलिस की डायल 100 को ट्रैक्टर चालको ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल इलियास ने खनन भरवा कर ले जाने की अनुमति दी है.

ये भी पढ़ें :प्राइवेट नर्सिंग होम एसोसिएशन की हड़ताल के चलते आज बंद रहेंगे OPD!

  • जिसके बाद पुलिस की डायल 100 ने भी इन्हें रोकने की ज़रुरत नही समझी.
  • बता दें कि ये मामला भी तब प्रकाश में आया जा इसका वीडियो वायरल हुआ.
  • गौरतलब हो कि बिहारीगढ़ थाने में कॉस्टेबल इलियास पिछले तीन चार साल से यही सब कर रहा है.
  • लेकिन इसके बावजूद इस पर अभी तक कोई एक्शन नही लिया गया.
  • बिहारीगढ थाना प्रभारी से जब इस बारे मे पूछा तो उन्होने एक या दो दिन मे कार्यवाही की बात कही⁠⁠⁠⁠.

ये भी पढ़ें :मुख्य सचिव की VC, समीक्षा कर लेंगे योग दिवस की तैयारियों का जायजा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें