भले ही मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने सीएम की कुर्सी संभालने के बाद सरकारी कर्मचारियों को ड्यूटी टाइम में सिगरेट और पानमसाला (police man cought smock) ना खाने के निर्देश दिए थे। लेकिन हकीकत इससे ठीक उल्टी है।

आजमगढ़: जहरीली शराब का कहर, अब तक 15 की मौत!

  • ताजा मामला राजधानी के पीजीआई इलाके का है।
  • यहां योगी का आदेश ठेंगे पर रखकर एक बेलगाम पुलिसवाला सिगरेट के छल्ले उड़ाते समय कैमरे में कैद हो गया।
  • इस पूरी घटना का वहां खड़े व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वॉयरल कर दिया।

यूपी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने संभाला चार्ज!

वेरिफिकेशन के लिए 200 रुपये की रिश्वत

  • पीजीआई थाना क्षेत्र के तेलीबाग चौकी में तैनात दीवान अशोक मिश्रा ड्यूटी टाइम में सिगरेट के छल्ले उड़ा रहे थे।
  • यह करतूत वहां खड़े एक व्यक्ति ने अपने कैमरे में कैद कर ली।
  • पूछने पर दीवान जी बोले इसके बिना कैसे जी सकते हैं।

यूपी: एडीजी लॉ एंड ऑर्डर आनंद कुमार ने संभाला चार्ज!

  • यही नहीं इन पर ऊबर और ओला गाड़ियों के वेरीफिकेशन के लिए 200 रुपये लेने का आरोप है।
  • पैसे लेने के सवाल पर ये महाशय बोले कि वह ख़ुशी से देकर चला गया।
  • आरोप है कि इस समय वेरिफिकेशन के नाम पर जमकर वसूली पीजीआई पुलिस कर रही है।
  • स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी चौकी के पास आज स्कूल में शोहदों ने लड़कियों से छेड़छाड़ की थी।
  • शोहदों ने (police man cought smock) जमकर सड़क पर उत्पात भी मचाया लेकिन इसकी चिंता पुलिस को नहीं है।

मांस के टुकड़े फेंक माहौल ख़राब करने की कोशिश!

https://youtu.be/-477XA45jP4

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें