उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सर्व शिक्षा अभियान अभियान के तहत स्कूलों में बच्चों के लिए स्कूल ड्रेस , बैग एवं खाने की व्यवस्था की थी.

  • जिससे इन मासूमों को भी समस्याओं से हटकर अपना भविष्य सवारने का मौका मिल सके.
  • मगर शिक्षा के इन मंदिरों में मासूम बच्चों शिक्षा पाने की जगह बर्तन धुलते नज़र आये.
  • मामला यूपी के झांसी जनपद के चिरगांव प्राथमिक विद्यालय ग्रामीण ‘primary school rural one chirgaon block’ का है.
  • जहाँ आज खाना खाने के बाद बर्तन धोते हुए बच्चों का एक वीडियो वायरल हुआ है.
  • बता दें कि झांसी जिले की प्राइमरी पाठशालाओ में अक्सर स्कूल के बच्चों से बर्तन ‘children cleaning utensils’ धुलवाए जाते हैं.

https://youtu.be/h1eQ__1fSFA

बच्चों से झाड़ू लगवाने के मामले भी आ चुके हैं सामने-

  • आज uttarpradesh.org की टीम लखनऊ गोमती नगर के एक प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल में सर्व शिक्षा अभियान की हकीकत जानने पहुंची थी.
  • यहाँ हमारे सामने जो सच्चाई आयी वो बहुत ही चौका देने वाली थी.
  • गर्मी और अँधेरे में बैठकर यहाँ के बच्चे अपने उज्जवल भविष्य का सपना देखते नजर आये.
  • यहाँ के छात्रों की हालत देखकर तो बिलकुल भी नहीं कहा जा सकता है की सरकार इनके लिए कुछ कर रही है.
ये भी पढ़ें : तस्वीरें: सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहा ये स्कूल
  • स्कूल में प्रवेश करते ही हमे कुछ बच्चे हाथ में झाड़ू लिए परिसर की सफाई करते नज़र आये.
  • जब उनसे पूछा गया की क्या ये काम आप रोज करते है तो उनका जवाब सुन हम हैरत में पड़ गए.
  • उन्होंने बताया की हम लोगों की अलग-अलग दिन झाड़ू लगाने की ड्यूटी लगती थी.
  • इसके लिए मैडम के कमरे में एक लिस्ट लगी है जिसमे सभी का झाड़ू लगाने का दिन तय था.
ये भी पढ़ें : जल्द न्याय देने के लिए HC ने उठाया यह बड़ा कदम
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें