हादसे दर हादसे के बाद रेलवे के अफसर रेल ट्रैक को दुरुस्त करने में भले ही जुटे हैं। लेकिन यूपी के हरदोई में रेलवे के अफसर लापरवाही से बाज नहीं आ रहे हैं। बाल मजदूरों से रेलवे लाइन की मरम्मत कराई जा रही है। (Repairing Rail Tracks)

अमित जानी ने ताज महल पर भगवा झंडे लगा फोटो Facebook पर किया पोस्ट

  • रेलवे विभाग के अफसरों की इस लापरवाही पर जब रेल ट्रैक पर काम में लगे इन मासूम मजदूरों की फोटो को कैमरे में कैद किया गया तो कैमरा देखते ही मौके पर मौजूद रेल विभाग के लोगों ने बाल मजदूरों को भगा दिया। (Repairing Rail Tracks)
  • रेल विभाग की लापरवाही का यह मामला हरदोई स्टेशन का ही है।
  • जहां लखनऊ से दिल्ली जाने वाली लाइन पर मरम्मत का कार्य चल रहा है।
  • मरम्मत कार्य में बड़ों के साथ कुछ मासूमों को भी लगाया गया है।

कपड़े की गोदाम में लगी भीषण आग, दो मजदूर जिंदा जले

क्या है पूरा मामला?

  • लगातार हो रहे रेल हादसों के बाद रेल के अफसर भले ही रेल ट्रैक को दुरुस्त करने में जुटे हैं।
  • लेकिन रेल के अफसरों की लापरवाही यहां भी लगातार सामने आ रही हैं।
  • दरअसल हरदोई रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन की मरम्मत का काम चल रहा है।
  • इसी मरम्मत के काम में रेल विभाग के अफसरों ने रेल की पटरियों पर नन्हें-नन्हें मासूमों को काम पर लगा रखा है।

फिर लखनऊ में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों ने दिखाई ताकत

  • तस्वीरों में साफ दिखाई पड़ रहा है कि किस तरह यह मासूम मजदूर रेल की पटरियों पर खड़े होकर कुदाल चला रहे हैं और रेल की पटरियों को दुरुस्त करने के काम में जुटे हुए हैं।
  • इन्हें बच्चों के बगल से ट्रेन भी गुजर रही है।
  • लेकिन रेलवे के लापरवाह अफसर अफसरों को तब समझ में आता है जब उनकी इस गंभीर लापरवाही की तस्वीरें कैमरे में कैद होने लगती हैं।
  • अब इस लापरवाही के मामले पर रेल विभाग के बड़े अफसर बोलने को तैयार नहीं है।
  • फिलहाल कैमरा देखते ही रेल ट्रैक दुरुस्त कराने में जुटे रेल विभाग के कर्मी पटरियों पर जान जोखिम में डाले बच्चों को हटाते जरूर नजर आ रहे हैं। (Repairing Rail Tracks)

https://youtu.be/P8A4BB1WerU

आरटीआई: 08 वर्षों में एनईआर में ट्रेन दुर्घटना में 250 मृत, 283 घायल

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें