यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में पिछली 14 मई 2017 को राजधानी में आयोजित के कार्यक्रम में अपने संबोधन के दौरान राजा सुहेलदेव राजभर को पासी कहे जाने के बाद राजभर समाज में काफी आक्रोश है। इसके विरोध में गुरुवार को राजभर सुहेलदेव सेना ने लालबाग चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन कर योगी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकरियों ने सीएम को सम्बोधित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

योगी से बेहद खफा है राजभर समाज

  • राष्ट्रीय राजभर युवा मंच के संयोजक अर्जुन राजभर और राजभर सुहेलदेव सेना के संयोजक भीमसेन राजभर ने प्रदर्शन के दौरान बताया कि विश्व हिन्दू परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने राजनैतिक लाभ के उद्देश्य से राजा सुहेलदेव राजभर को पासी कहा था।
  • उनके द्वारा यह वक्तव्य राजभर समाज के इतिहास को मिटाने का बड़ा कुचक्र है।
  • इससे राजभर समाज बहुत आहत है।
  • उन्होंने कहा कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने लालबाग चौराहे पर राजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा स्थापित कराई थी।
  • इसके बारे में योगी को भी मालूम है और भाजपा सहित सभी नेताओं को भी यह बात पता है।
  • लेकिन जानकारी होने के बाद भी सीएम योगी ने राजा सुहेलदेव को पासी कहकर राजभर समाज को आहत किया है।
  • उन्होंने कहा कि यह सर्व विदित है कि पासी और राजभर अलग-अलग है।
  • पासी समाज लम्बे अर्से से अनुसूचित जाति का लाभ पा रहा हैं।
  • जबकि राजभर पिछड़ी जाति में है जो अनुसूचित जाति में शामिल होने की मांग कर रहा है।
  • जिस पर न ही पासी समाज द्वारा कभी सहयोग दिया गया न ही भारतीय जनता पार्टी ही इस पर कभी कदम उठायी है।
  • इससे साफ जाहिर होता है कि राजभर समाज के आर्थिक, शैक्षणिक, राजनैतिक हितों कि आपकी पार्टी विरोधी है।
  • यदि आपको लोगों की मानसिकता साफ होती तो आप लोग सबसे पहले राजभरों को आरक्षण करने का कार्य करते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो दुखद है।
  • उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजभर और पासी को एक मानती है और एक मानने का आधार राजा सुहेलदेव को मानती है।
  • तो राजा सुहेलदेव को पासी घोषित करने से पहले राजभर समाज और पासी समाज को एक मानते हुए अनुसूचित जाति में गजट किया जाना चाहिए था।
  • जिससे पासियों की तरह राजभर भी अनुसूचित जाति न शामिल हो जाता है।
  • तब आपके आज के वक्तव्य की सराहना होती, लेकिन आप द्वारा ऐसा कदम नहीं उठाया गया।
  • प्रदर्शनकारियों ने कहा ही कि योगी अपना बयान वापस लेकर माफी मांगे नहीं तो विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।

https://youtu.be/fkPpKE_QtIc

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें