राजधानी के गुडंबा इलाके में दो सगी बहनों की हत्या (double murder case) कर दी गई। लेकिन इस हत्याकांड की पुलिस को भनक भी नहीं लगी। हालांकि इस डबल मर्डर का पता लगने के बाद गुडंबा पुलिस अपनी नाकामी को छिपाती नजर आई। पुलिस की यह थ्योरि किसी के गले नहीं उतर रही है।
सड़कें गड्ढा मुक्त करने में 22 करोंड का घोटाला: ‘आप’!
कई बिंदुओं पर उठ रहे सवाल
- इस डबल मर्डर केस में कई बिंदुओं पर सवाल उठ रहे हैं।
- पुलिस के मुताबिक, इस हत्याकांड को दिन में अंजाम दिया गया है।
- पुलिस का कहना है कि एक अभिषेक नाम के युवक ने एक मृतका को बाजार से सुबह 11 बजे के करीब घर आते वक्त देखा।
अपराधों से थर्राया लखनऊ: गुडम्बा में दो बहनों की हत्या!
[ultimate_gallery id=”90974″]
- जबकि दोनों महिलाओं के शव अकड़े हुए थे जो एक दो घंटे में संभव नहीं है।
- कुछ लोग घटना स्थल पर यह कहते सुने गए कि घटना का एंगल बदलने के लिए थानाध्यक्ष अखिलेश पांडेय ने युवक से यह बयान खुद मोबाईल में रिकॉर्ड किया।
- अगर पुलिस और दिन में महिला को देखने वाले युवक की बात सही भी मान ली जाये तो घर के अंदर का नाजरा कुछ और ही कहानी कह रहा था।
- मान लीजिये अगर हत्या दिन में की गई।
- पुलिस की थ्योरी के मुताबिक उस वक्त 12 से एक बजे के बीच का वक्त रहा होगा।
- क्या इस समय के बीच दोनों बहनों में घर में खाने के लिए कुछ भी नहीं बनाया।
- घर में सारे वर्तन धुले हुए रखे थे। एक चाय तक का बर्तन झूठा वहां नहीं मिला।
- लोगों का कहना है कि बहनों ने चाय तो सुबह जरूर पी होगी, लेकिन घर में कोई बर्तन ऐसा नहीं मिला।
- घर का सामान तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिखरा हुआ पड़ा है।
- जबकि पुलिस का कहना है कि कोई लूट नहीं हुई सामान सब सही था।
- स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर हत्या दिन में हुई होती तो क्या चीख पुकार नहीं मचती?
- लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद मोहल्ले में रहने वाले किसी भी व्यक्ति ने बदमाशों को भागते नहीं देखा?
- ऐसे (double murder case) कई सवाल हैं जिनमें पुलिस अपने ही बयान में खुद फंस रही है।
दोनों बहनों की निर्ममता से ली जान
- जानकारी के मुताबिक, गुडंबा थाना क्षेत्र के बजरंग विहार 8/2 जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज के पास कुर्सी रोड गुडंबा में रहने वाले बद्री प्रसाद की पुत्री केसर श्रीवास्तव उर्फ़ जुग्गुन (59), संदल श्रीवास्तव (45) निवासी 8/1 जीवनधारा कॉन्वेंट कॉलेज अकेले रहती थी।
- मृतकाओं की भतीजी ऋचा श्रीवास्तव ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करती है।
- उसकी छोटी बहन रोली श्रीवास्तव गोमतीनगर में नौकरी करती है।
- ऋचा के अनुसार, जहां उनकी बुआ रहती हैं वहां करीब आधा दर्जन से अधिक कमरे बने हैं और किराये दार भी रहते हैं, एक चाचा फ़ैजाबाद में रहते हैं।
मुंबई से आये बुजुर्ग का गोल्फ क्लब के पास मिला शव!
- बुआ के भाई कुंजबिहारी हैं जबकि एक की मौत हो चुकी है।
- ऋचा की माने तो बुआ अपने पति से करीब 20 साल से अलग रह रही थीं।
- एक प्रत्यक्षदर्शी अभिषेक के अनुसार उसने 11:00 बजे के करीब एक बहन को बाजार जाते देखा था।
- शायद इसके बाद ही बदमाश घर में घुसे और दोनों को बंधक बनाकर डकैती डाली।
- विरोध करने पर दोनों की निर्मम हत्या कर दी।
वीडियो: केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी!
- बदमाश (double murder case) घर का सारा सामान खंगाल कर नगदी और जेवरात लूट कर फरार हो गए।
- सुबह जब दोनों मृतका देर तक नहीं उठीं तो पड़ोसियों ने आवाज लगाई।
- दोपहर तक कोई हलचल ना होने पर पुलिस को सूचना दी गई।
- इसके बाद डबल मर्डर का पता चलते ही पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जांच के बाद जल्द घटना के खुलासे निर्देश दिए हैं।
- महिलाओं की निर्मम हत्या का अंदाजा आप तस्वीरें देखकर खुद लगा सकते हैं।
- कि बदमाशों ने किस तरह से दोनों की जान ली है।
तस्वीरें: ट्रॉमा में शो पीस बने लगे आग वाले के उपकरण!
प्रॉपर्टी विवाद आ रहा सामने, करीबियों पर शक
- पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल में प्रापर्टी विवाद सामने आ रहा है।
- पुलिस की शक की सुई करीबियों पर गहरा रही है।
- पुलिस को आशंका है कि किसी करीबी ने तो दोनों की हत्या कर दी है।
- पुलिस का कहना है कि हत्यारों ने घटना को दूसरी तरफ मोड़ने के लिए घर का सामान बिखरा दिया होगा ताकि लोगों को लगे कि लूट हुई है।
- फिलहाल पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है।
- पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही आगे की स्थिति स्पष्ट हो पायेगी।
- वहीं खोजी कुत्ता घटना स्थल से कुछ दूर पर बने एक गर्ल्स हॉस्टल में जाकर रुक गया।
- इससे पुलिस अंदाजा लगा रही है कि हत्यारा कहीं आसपास ही है।
वीडियो: रहस्यमय हालत में नहर में पलटी डीसीएम!
सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है पुलिस
- हालांकि इस डबल मर्डर की घटना ने हाईटेक पुलिस की पोल खोल कर रख दी है।
- अपराध नियंत्रण में तो लखनऊ की पुलिस फेल है लेकिन सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहती है।
- अधिकारियों की नजरों में अच्छा दिखने के लिए राजधानी की पुलिस शाम होते ही सड़कों पर गस्त की फोटो खिंचवाकर व्हाट्सएप्प ग्रुपों पर वॉयरल करते जरूर मिल जायेंगे।
- लेकिन अपराधी समझ चुके हैं कि पुलिस भी केवल सड़कों पर ही फोटो सेशन करती है।
- शायद यही वजह है कि गलियों और सन्नाटे वाली जगह पुलिस की गस्त ना करने की वजह से ताबड़तोड़ वारदातें हो रही हैं।
- कानून-व्यवस्था की (double murder case) कहानी पिछले दिनों पीजीआई और गोमतीनगर में पड़ी डकैती से ही आप खुद लगा सकते हैं।
आरटीआई: पीएम विदेश यात्रा की सूचना मना!
https://youtu.be/kP5qnOnUfeg
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#gudamba lucknow me do bahnon ki hatya
#Gudumba Police
#Killing of two sisters
#Lucknow Police
#murder
#photo
#Pradesh Live double murder
#two sisters killed in lucknow
#two siters murderd in lucknow
#Video
#Women's Murder
#गुडम्बा पुलिस
#डबल मर्डर
#दो बहनों की हत्या
#फोटो
#महिलाओं की हत्या
#लखनऊ पुलिस
#वीडियो
#हत्या
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.