उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के मौदहा थाना क्षेत्र में अभी हाल में ही एक दबंग प्रेमिका द्वारा अपने प्रेमी को शादी के मंडप से अपहरण करके ले जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया।
- पुलिस ने लड़के के घरवालों की तहरीर के आधार पर लड़की के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पड़ताल करते हुए उसकी प्रेमिका को गिरफ्तार किया।
- पुलिस ने इसके बाद लड़के को भी बरामद कर लिया।
- हालांकि पुलिस की पूछताछ के दौरान लड़की अपहरण के आरोपों को बेबुनियाद बता रही है।
- वहीं पुलिस अधीक्षक हमीरपुर ब्रजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि दोनों को बयान के लिए कोर्ट भेजा जा रहा है।
- कलमबंद बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
क्या है पूरा मामला
- पुलिस के मुताबिक, हमीरपुर के मौदहा से दो दिन पहले एक दबंग प्रेमिका पर दूल्हा बनकर मंडप में बैठे निजी क्लीनिक में कम्पाउंडर अशोक यादव (प्रेमी) को तमंचे के बल पर अपहरण कर ले जाने का आरोप लगा था।
- मंडप से दूल्हे के अचानक गायब होने से हड़कंप मच गया।
- आनन-फानन में पुलिस ने पूछताछ कर मोबाईल नंबर सर्विलांस पर लगाकर आरोपी प्रेमिका को बांदा से गिरफ्तार करने का दावा किया।
- पुलिस के अनुसार आरोपी लड़की का नाम वर्षा साहू है जो क्षेत्र में रिवॉल्वर रानी के नाम से सुर्ख़ियों में आ गई।
- फिलहाल पुलिस ने उसके प्रेमी को भी सही सलामत बरामद कर लिया।
- शुक्रवार को पुलिस दोनों को बयान देने के लिए कोर्ट ले गई है यहां दोनों के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
रिवाल्वर रानी बोली प्रेमी शादी की कार में खुद गया
- पुलिस की पूछताछ में मीडिया के सामने वर्षा ने दावा किया कि वह प्रेमी का अपहरण करके नहीं ले गई।
- जबकि प्रेमी खुद सजी हुई कार में बैठकर आया।
- आरोपी का कहना है कि अशोक से उसका पिछले 8 साल प्रेम प्रसंग चल रहा है।
- उसने दूसरी जगह शादी करने से मना किया था।
- लेकिन घरवाले उसकी शादी दूसरी जगह कर रहे थे यह बात प्रेमी ने भी उसे नहीं बताई इससे वह बेहद नाराज थी।
- आरोपी लड़की का दावा है कि अगर वह झूठ बोल रही है तो कार के ड्राइवर से पूछताछ कर ली जाये।
- बता दें कि आरोपी वर्षा के पिता गोपालदास होशंगाबाद में जॉब करते हैं।
- वह बांदा में अपनी बहन और मां के साथ रहकर बीए फाइनल ईयर की पढ़ाई कर रही है।
प्रेमी बोला प्रेमिका ने किया मजबूर
- शादी के मंडप से गायब हुए अशोक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि प्रेमिका ने उसे शादी छोड़कर आने के लिए मजबूर किया।
- उसने फोन पर धमकी दी कि अगर तुमने शादी की तो हम खुदकुशी कर लेंगे।
- इसलिए वह उसे समझाने के लिए उस समय गया था जब प्रेमिका उसे लेने के लिए आई थी।
- फिलहाल दोनों के बयानों में कितनी सच्चाई है यह जांच का विषय है।
- पुलिस दोनों के बयानों के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
https://youtu.be/QdjwF9lVjTw