यूपी के कानपुर जिले के झांसी हाइवे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक सवारियों से भरी रोडवेज बस में शार्टसर्किट से (roadways bus caught fire) अचानक आग लग गई। आग लगने से ड्राइवर और सवारियां अपनी जान बचाने के लिए कूदकर भागने लगे। जब तक आग ने बस को अपनी चपेट में लिया तब तक सभी यात्री बस से उतर चुके थे।

बेसिक शिक्षा मंत्री के क्षेत्र में किराये के शिक्षकों के नाम पर घोटाला!

  • इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर पुलिस और दमकल की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंची।
  • तब तक बस जलकर खाक हो गई।
  • ये हादसा भौंती इलाके में हुआ है।
  • फ़िलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
  • बताया जा रहा है कि अगर सवारियां समय से कूदकर अपनी जान ना बचाती तो ये भीषण घटना हो सकती थी।
  • फ़िलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
  • रोडवेज के अधिकारी और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं। (roadways bus caught fire)

वीडियो: IPS अधिकारी की रिश्वतखोरी पर DGP ने दिया ये बयान

अचानक धू-धू कर जलने लगी बस

  • जानकारी के मुताबिक, किदवई नगर डिपो की रोडवेज बस (यूपी 77 टी 4491) सवारियां भरकर लखनऊ-कानपुर, आगरा-इटावा तक जाती है।
  • बुधवार दोपहर बस कानपुर-झांसी राष्ट्रीय राज्य मार्ग भौंती इलाके पहुंची थी।
  • तभी अचानक इंजन से धुंआ निकलने लगा।
  • धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने बस रोक दी और शोर मचाकर यात्रियों से नीचे कूदने को कहा।
  • आनन-फानन में बस ड्राइवर और कंडेक्टर ने अपनी जान पर खेलकर बस में सवार करीब 40 से 50 यात्रियों को बाहर निकाल लिया।
  • जैसे ही सभी यात्री बस के बाहर निकल ही पाए थे कि बस धू-धू कर जलने लगी।
  • फ़िलहाल किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
  • बताया जा रहा है कि अगर सवारियां समय से कूदकर अपनी जान ना बचाती तो ये भीषण घटना हो सकती थी।
  • फ़िलहाल पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है।
  • पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुटी है।
  • वहीं इस हादसे के बाद यात्री काफी दहशत में आ गए।
  • जिन्हें दूसरी सवारी से पुलिस ने उनके गंतव्य तक भेजा। (roadways bus caught fire)

https://youtu.be/r3nAJslNA7E

जहरीली शराब से मौत पर फांसी की सजा देने वाला देश पहला राज्य बना उत्तर प्रदेश

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें