राजधानी में बदमाशों का दुस्साहस किस इस तक बढ़ चुका है कि बेखौफ बदमाशों के भीतर पुलिस का खौफ नहीं रहा। इसका अंदाजा डबल मर्डर के बाद रविवार रात गोमतीनगर इलाके में रियल स्टेट कारोबारी के घर पड़ी डकैती से लगाया जा सकता है।

  • असलहों से लैस आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने कारोबारी के घर धावा बोल दिया।
  • बदमाशों ने घर में मौजूद कारोबारी के परिवारवालों को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की।
  • इसके बाद करीब आधे घंटे तक घर में जमकर लाखों रुपये की लूटपाट की और फरार हो गए।
  • बदमाशों के जाने के बाद पीड़ितों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो महकमें में हड़कंप मच गया।
  • सूचना पाकर मौके पर एसएसपी, एएसपी, सीओ सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
  • पुलिस ने डॉग स्क्वॉड, फिंगर प्रिंट दस्ते के साथ छानबीन की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा।
  • एसएसपी ने बदमाशों की तलाश में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। एसएसपी का दावा है कि जल्द ही डकैत पकड़ लिए जायेंगे।

आधा दर्जन बदमाशों ने बोला धावा

  • जानकारी के मुताबिक, 1/38 विवेकखंड में चमनलाल अपनी पत्नी सुनीता बेटी प्रिया, कोमल, काजल और बेटा पियूष के साथ रहते हैं।
  • रविवार की रात करीब 2:30 बजे उनके घर में करीब आधा दर्जन हथियारबंद नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते घर में दाखिल हुए।
  • उस समय आगे वाले कमरे में चमनलाल सो रहे थे।
  • पीड़ित के अनुसार, चार असलाह धारी बदमाशों ने उसकी कनपटी पर तमंचा रख दिया और घर में लगे पर्दे चाकू से फाड़कर उसके हाथ पीछे करके बांध दिए।
  • बदमाशों ने उसके मुंह पर टेप लगा दिया और पैर भी बांधकर चादर से ढक दिया।
  • आवाज निकालने पर जान से मारने की धमकी दी।

पत्नी को भी बांधकर डाला की पिटाई

  • इसके बाद बदमाश उसकी पत्नी के कमरे में दाखिल हुए और बेटियों और बेटे को बंधक बनाकर उन्हें भी बांधकर डाल दिया।
  • बदमाश सुनीता से तिजोरी की चाभी मांग रहे थे ना देने पर बदमाशों ने उसकी पिटाई कर दी और चाभी लेकर घर में रखी करीब ढ़ाई लाख की नगदी, करीब 17 लाख रुपये के सोने-चांदी और हीरे के जेवरात और कीमती सामान लूट कर फरार हो गए।
  • पीड़ित ने बताया कि बदमाश उसका मोबाईल फोन भी अपने साथ लेकर चले गए।
  • किसी तरह हाथ खोलकर करीब 3:00 बजे उनके बेटे ने 100 नंबर पर पुलिस को डकैती की सूचना दी।
  • सूचना देने के बाद उसने पूरे परिवार को बंधन मुक्त किया।
  • तब तक डॉयल 100 की गाड़ी करीब 15 मिनट में ही मौके पर पहुंच गई।

सुबह मौके पर गए अधिकारी

  • पीड़ित ने बताया इसके बाद एसएसपी दीपक कुमार, एसपी क्राइम संजय कुमार, सीओ सत्यसेन यादव और थाना प्रभारी विजयमल यादव मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे।
  • पुलिस ने पड़ताल की लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है।
  • पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर डकैती का केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।
  • पुलिस का दावा है कि जल्द ही बदमाश सलाखों के पीछे भेज दिए जायेंगे।

पॉश इलाके में लगातार हो रहीं वारदातें

  • लगातार पॉश इलाके में हो रही वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली की पोल खोलकर रख दी है।
  • शनिवार को पॉश इलाके माने जाने वाले कृष्णानगर में शराब कारोबारी की पत्नी के गोली मार दी गई।
  • इसके कुछ ही घंटे बाद हजरतगंज में एक बुजुर्ग के पैर में गोली मारी गई।
  • फिर इंदिरानगर में मां-बेटी का कत्ल कर दिया गया इसकी भी पुलिस को भनक नहीं लग सकी।
  • इसके बाद फिर हाईटेक पुलिस को धता बताते हुए बदमाशों ने डकैती डालकर पुलिस की नाक में दम कर दिया है।
  • अब ऐसा लगता है कि शहर का अपराध रोकने के वादे करने वाले एसएसपी दीपक कुमार इसे रोक पाने में नाकाम साबित हो रहे हैं।

https://youtu.be/gJVKiPmXyJY

वीडियो: कृष्णानगर में होटल के बाहर महिला और गार्ड को मारी गई गोली!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें