यूपी के महराजगंज जिले के निचलौल में (nichlaul thana maharajganj) एक छात्रा स्कूल में एडमिशन के लिए मोबाईल टॉवर पर चढ़ गई। छात्रा को मोबाईल टॉवर पर चढ़ा देख मौके पर हड़कंप मच गया। इसकी सूचना जिला प्रशाशन और पुलिस को दी गई।

लखनऊ के AEGIS कॉल सेंटर में लगी आग, एक घायल

  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और अधिकारी छात्रा को समझा-बुझाकर नीचे उतरने के लिए कह रहे थे।
  • लेकिन छात्रा मोबाईल पर सबसे ऊपर जाकर बैठी रही।
  • आखिरखार पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस और प्रशासन ने मोबाईल टॉवर कर्मचारियों की मदद से छात्रा को नीचे उतारा।
  • इसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।

लखनऊ के कैंब्रिज स्कूल में बम मिलने की सूचना से हड़कंप

घरवालों ने पढ़ाई बंद की तभी छात्रा हुई नाराज

  • महराजगंज जिले के निचलौल थाना प्रभारी तेज प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि बाली गांव में रहने वाले रतन राजभर खेती किसानी का काम करते हैं।
  • वह अपने परिवार का पालन पोषण खेती से ही करते हैं।
  • उनकी बेटी कुसुम राजभर (14) कक्षा चार पास कर चुकी है।
  • लेकिन उसके घरवालों ने उसकी पढ़ाई छुड़वा दी।
  • उन्होंने बताया कि छात्रा आगे पढ़ लिख कर कुछ बनना चाहती है लेकिन घरवाले इस बात से राजी नहीं हैं।
  • इसी बात से नाखुश होकर छात्रा बुधवार सुबह तड़के करीब 5:00 बजे मोबाईल टॉवर पर चढ़ गई।
  • वह घर से शौच करने की बात कहकर निकली थी।
  • इसके बाद जब गांव के लोगों ने उसे टॉवर पर चढ़ा देखा तो शोर मचाया। इसके बाद भीड़ इकट्ठा होने लगी।

पेशी पर आया गैंगेस्टर पुलिस अभिरक्षा से फरार

  • इसकी सूचना 6:00 बजे पुलिस को दी गई।
  • सूचना पाकर थाना प्रभारी दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
  • उन्होंने इसकी जानकारी जिला प्रशासन के अधिकारियों को दी।
  • सूचना मिलने के बाद अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रा को नीचे उतारने की जुगत भिड़ाने लगे।
  • अधिकारियों ने छात्रा को पढ़ाई का आश्वासन दिया।
  • इसके बाद करीब पांच घंटे की मशक्क्त के बाद मोबाईल टॉवर कर्मचारियों, पुलिस और दमकल की टीम ने छात्रा को करीब 11:00 बजे सकुशल नीचे उतारा।
  • छात्रा के नीचे उतरने के बाद (nichlaul thana maharajganj) उसके घरवालों ने राहत की सांस ली।

वीडियो: अलीगढ़ में अचार कारोबारी के घर परिवार को बंधक बनाकर 14 लाख की डकैती

https://youtu.be/mYxF02krQmo

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें