[nextpage title=”young men Jiaul Haq Irsad climb ” ]
राजधानी के हसनगंज इलाके में मंगलवार सुबह मेरठ निवासी दो युवक अपने दो मासूम बच्चों के साथ आत्मदाह करने पानी की टंकी पर चढ़ गए। मासूम बच्चों को लेकर काफी ऊंचाई पर चढ़े युवक पेट्रोल की बोतल दिखाकर आत्मदाह की धमकी दे रहे थे जिसे देख सभी के होश उड़ गए। इसकी सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सभी को नीचे उतरने को कहा लेकिन वह नीचे नहीं उतरे। मौके पर मौजूद एसीएम पांच टीपी वर्मा ने उन्हें मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने का आश्वासन दिया तब जाकर घण्टों बाद युवक बात मानने को तैयार हुए। वहीं पुलिस ने पीड़ित को आश्वासन दिया कि उसकी तहरीर पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

अगले पेज पर वीडियो के साथ देखिये पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”young men Jiaul Haq Irsad climb ” ]

सीएम अखिलेश की तारीफ कर माया पर बोला हमला

https://www.youtube.com/watch?v=-Z_RJ91x0Ws&feature=youtu.be

  • जियाउल ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि मेरठ में जिस जगह वह रहता है उस जगह करीब पांच लाख की आबादी है।
  • लेकिन अफ़सोस इस बात का है कि इतनी आबादी में एक भी बैंक नहीं है न ही पोस्ट ऑफिस।
  • पीड़ित ने दर्द सुनाते हुए कहा अधिकारियों को अपनी समस्या कई बार लिखित तौर पर दे चुके हैं लेकिन सुनवाई न होने पर मरना ही अच्छा।
  • पीड़ित ने अखिलेश की तारीफ करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने यूपी में चारों ओर इतना विकास किया है जितना पिछले 20 सालों में नहीं हुआ है।
  • पीड़ित ने कहा कि मायावती ने चार बार मुख्यमंत्री बनने के बाद सिर्फ प्रदेश की जनता को लूटा है।

यह है पूरा मामला

https://www.youtube.com/watch?v=Vh5zGBISi20&feature=youtu.be

  • जानकारी के अनुसार, मूलरूप से मेरठ निवासी मो.जियाउल हरमैन अपने दोस्त इरसाद एवं दो बच्चों 5 वर्षीय और 6 वर्षीय के साथ लखनऊ के हसनगंज खदरा स्थित पानी की टंकी पर पेट्रोल की बोतल लेकर आत्मदाह करने चढ़ गया।
  • पीड़ित के अनुसार उसके घर के बहार बिजली के तार हैं।
  • जिससे उसके पूरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है।
  • तारों को हटवाने के लिए उसने कई बार बिजली विभाग को कई पत्र लिखे, पत्र लिखने के बावजूद भी किसी भी अधिकारी ने न तो मामले को संज्ञान में लिया और न ही उस पर कार्रवाई की।
  • जिससे परेशान होकर पीड़ित ने अपने बच्चों सहित आत्मदाह करने का मन बना लिया और लखनऊ आ गया।
  • टंकी पर चढ़े देख लोगों के होश ही उड़ गए। जिसकी सूचना क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को दी।
  • सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने जियाउल को नीचे उतरने को कहा। लेकिन वह नीचे नहीं आया।
  • पुलिस आलाधिकारियों ने उसे आश्वासन दिया कि उसकी मांगे जल्द ही पूरी कर दी जाएगी और सीएम से दोपहर में मिलवाया जायेगा।
  • इस आश्वासन के बाद ही वह नीचे आया। फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

[/nextpage]

देखिये खौफनाक तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”36096″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें