मेरठ के देहली गेट थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल के परिसर में अवैध रूप से रह रही महिला से कोर्ट के आदेश पर कब्जा खाली कराने पहुंची पुलिस की सक्रियता से एक सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो गया। परिसर में अवैध रूप से काबिज महिला स्कूल के परिसर में सैक्स रैकेट का संचालन कर रही थी।

  • पुलिस को देख घर मेें मौजूद कई युवतियां भाग खड़ी हुईं।
  • घर से भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।
  • भरे मोहल्ले चल रहे इस सैक्स रैकेट के पकड़े जाने के बाद क्षेत्र के निवासियों ने भी राहत की सांस ली।

काफी वर्षो से कब्जा करके रह रही थी महिला

  • पुलिस के मुताबिक, लाला का बाजार क्षेत्र के कानून गोयान मौहल्ले में गोयनका सरकारी स्कूल है।
  • स्कूल के एक हिस्से पर संतोष नाम की एक महिला ने पिछले काफी वर्षों से कब्जा किया हुआ है।
  • जिसका मामला कोर्ट में विचाराधीन था।
  • इस मामले में कोर्ट ने भवन स्वामी के पक्ष में निर्णय सुनाते हुए पुलिस को मकान से अवैध कब्जा खाली कराने के आदेश दिए थे।
  • इसी के चलते सोमवार को सीओ कोतवाली रणविजय सिंह और इंस्पेक्टर देहलीगेट मिथलेश उपाध्याय के निर्देश पर थाने की पुलिस महिला से कब्जा कराने के लिए गई थी।
  • सुबह करीब साढ़े दस बजे जब पुलिस मकान से कब्जा खाली कराने पहुंची उस समय मकान में तीन-युवतियां मौजूद थीं।
  • पुलिस को देखते ही युवतियों में भगदड़ मच गई और वह घर से बाहर निकल कर सर पर पैर रखकर भाग खड़ी हुईं।

भारी मात्रा में मिली आपत्तिजनक सामग्री

  • शुरूआत में पुलिस को भी कुछ समझ नहीं आया, लेकिन पुलिस को देख जब क्षेत्र के निवासियों ने मकान में रह रही महिला की पोल खोलनी शुरू की तो असलियत सामने आ गई।
  • क्षेत्र के निवासियों ने महिला पर घर में सैक्स रैकेट संचालित किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।
  • जिसके बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली तो भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिसे देख पुलिस की भी आंखे फटी रह गईं।
  • पुलिस ने सैक्स रैकेट की संचालिका संतोष को हिरासत में ले लिया।
  • वहीं कोर्ट के आदेश पर उसका सामान मकान से बाहर निकालते हुए मकान खाली करा दिया।
  • सीओ कोतवाली रणविजय सिंह ने बताया कि आरोपी महिला को महिला थाने भेजा जा रहा है।
  • क्षेत्र के निवासियों ने आरोप लगाया कि महिला के घर पर पूरे दिन अराजक तत्वों और युवतियों का जमावड़ा लगा रहता था।
  • यदि कोई विरोध करता तो महिला उसे फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उसका मुंह बंद कर देती थी।
  • आलम यह था कि महिला के घर आनेजाने वाले युवकों के डर के चलते क्षेत्र के महिलाओं और युवतियों घर से अकेले निकलना छोड़ दिया था।

https://youtu.be/G6mZln2mLcE

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें