पिछले दिनों पूरे प्रदेश के विभिन्न जिलों से आये (destroyed greenery) लाखों की संख्या में शिक्षामित्र सरकार से अपनी मांगें मनवाने आए तो थे, लेकिन उनकी अराजकता ने पेड़ पौधों को भी नहीं बख्शा और लक्ष्मण मेला स्थल पर हरियाली को खूब नुकसान पहुंचाया।

https://youtu.be/-m0JaFNI2Xc

  • यहां शिक्षामित्रों ने जमकर गंदगी की, साथ में गोमती रिवर फ्रंट पर लगाए गए लाखों रुपये की पेड़ पौधे भी नष्ट कर दिए।
  • गंदगी का आलम यह है कि अगर यहां एक सप्ताह तक साफ किया जाये फिर भी गंदगी साफ नहीं होगी।

शिक्षा मित्रों का विशाल प्रदर्शन, प्रशासन हलकान

lakshman mela maidan lucknow imesses

  • लक्ष्मण मेला पार्क में कुछ दिन पहले तक जो हरियाली लोगों के आकर्षण का केंद्र थी, वह अब शिक्षामित्रों के प्रदर्शन के चलते वजूद खो चुकी है।
  • अब वहां बचे हैं पेड़ों के ठूंठ और चारों ओर कचरा फैला है।

lakshman mela maidan lucknow imesses

सीएम योगी ने सुनी शिक्षामित्रों के ‘मन की बात’

60 लाख की हरियाली की नष्ट

  • बता दें कि जिस गोमती नदी के रिवर फ्रंट के किनारों को संवारने के लिए करोड़ों रुपये के पेड़ पौधे और घास लगाई गई।
  • कई कर्मचारी साफ सफाई काम करते हैं।

lakshman mela maidan lucknow imesses

वीडियो: शिक्षामित्रों ने प्रदेश सरकार को ललकारा

  • लेकिन लाखों रुपए खर्च कर संवारी गई पंचवटी को शिक्षामित्रों ने प्रदर्शन के दौरान तहस नहस कर दिया।
  • लक्ष्मण मेला मैदान स्थल पर गंदगी व टूटे हुए पेड़ व कुचली गई क्यारियों की तस्वीर शिक्षा मित्रों की अराजकता को दिखा रही है।

lakshman mela maidan lucknow imesses

  • प्रदर्शन कारियों ने पेड़ों के पत्ते तोड़कर पंखे तक बनाए।
  • गोमती रिवर फ्रंट को लेकर सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए बांस, चांदनी, गुल मोहरी, बबूंसा, वाशिंगटोनिया, कनेर सहित दर्जनों कीमती पेड़ उखाड़ कर फेंक कर चले गए।

वीडियो: शिक्षामित्र परेशान और उनके नेता लग्जरी कारों से कर रहे नेतागीरी

lakshman mela maidan lucknow imesses

  • पूरे परिसर में प्लास्टिक व अन्य तरह का कूड़ा कचरा साफ दिख रहा है जिसे साफ करने में कई दिन कर्मचारियों को लगेगा।
  • सिंचाई विभाग ने करीब 60 लाख रुपये के नुकसान का आकलन लगाया है।

lakshman mela maidan lucknow imesses

  • यहां मौजूद लोगों से जब हमने बात की तो पता चला कि वह सिचाई विभाग के काम से दूसरे जिले से आये हैं।

lakshman mela maidan lucknow imesses

  • मच्छरों के आतंक से उन्हें बुखार तक आ गया है।
  • अगर चौकी दार से शिकायत की (destroyed greenery) तो उसने कहा कि इसमें हम क्या करें।

lakshman mela maidan lucknow imesses

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें