यूपी के हरदोई जिले में वाहनों की चेकिंग के दौरान शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक ने भाजपा के नगर महामंत्री के भाई को कथित तौर पर तमाचा मार दिया। नगर महामंत्री मौके पर पहुंचे तो उपनिरीक्षक ने उन्हें तवज्जो नहीं दी। इसके बाद भाजपा जिलाध्यक्ष, महामंत्री सहित तमाम भाजपाई कोतवाली पहुंच गए। भाजपाइयों ने जमकर हंगामा किया और उपनिरीक्षक को हटाने की मांग की। 

गाड़ी के कागज मांगने पर दिखाई नेतागिरी

  • हरदोई के सिनेमा चौराहा पर शहर कोतवाली के उपनिरीक्षक राहुल कुमार वाहनों की जांच कर रहे थे।
  • इस बीच बाइक से पहुंचे भाजपा नगर महामंत्री जीत सिंह के भाई बबलू सिंह व उनके साथी मोनू भारती को उन्होंने रोककर कागजात मांगे।
  • आरोप है कि मोनू भारती ने बबलू का परिचय दिया।
  • आरोप है कि इस बीच उपनिरीक्षक ने बबलू को तमाचा मार दिया।
  • बाइक की चाभी खींचने की कोशिश की।
  • प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों के बीच जमकर तकरार हुई।
  • बबलू की सूचना पर जीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
  • आरोप है कि उपनिरीक्षक राहुल ने जीत सिंह को भी काफी बुरा भला कहा।
  • इस बीच उधर से निकले भाजपा के जिला महामंत्री रामचंद्र राजपूत वहां रुक गए।
  • उन्होंने समझाने की कोशिश की, लेकिन उपनिरीक्षक ने नहीं सुनी।
  • इस पर महामंत्री ने भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री को घटना की जानकारी दी।
  • कुछ ही देर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण शास्त्री, जिला प्रभारी और क्षेत्रीय महामंत्री नीरज सिंह, निकाय चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए गोविंद पांडेय आदि भी मौके पर पहुंच गए।
  • घटना की जानकारी प्रभारी निरीक्षक भगवान सिंह को भी दी गयी।
  • भाजपा नेताओं की मौके पर संबंधित उपनिरीक्षक से तीखी नोकझोंक हुई और उसके बाद सभी कोतवाली पहुंचे और वहां हंगामा होने लगा।
  • दारोगा का कहना है कि वह कप्तान के निर्देशानुसार वाहन चेकिंग कर रहे है।
  • सबकी गाड़ियां चेक की जा रहीं थीं तो इन्हें भी रोका गया।
  • गाड़ी के कागज मांगे गए तो नेतागिरी दिखाने लगे, बात बर्दास्त से बाहर होने पर थप्पड़ मारने का आरोप लगाया गया।
  • जबकि घटना के दौरान भाजपा नेता के भाई ने वर्दी उतरवाने की धमकी दी थी।
  • फ़िलहाल असली मामला क्या है ये जांच का विषय है। 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें