यूपी के सीतापुर जिले में पिछले दिनों हुए तिहरे हत्याकांड (sitapur triple murder) का पुलिस ने मंगलवार को खुलासा किया। खुलासे के दौरान पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को जब मीडिया के सामने पेश किया तो आरोपी ने जो बयान मीडिया को दिया उससे खुलासे पर सवाल उठने लगे हैं।
- दरअसल आरोपी ने कहा कि पुलिस ने उसे जबरन फंसा दिया।
- जुर्म कबूलने के लिए पुलिस ने उसे थर्ड डिग्री टार्चर किया।
- पुलिस की पिटाई और प्रताड़ना के भय से पुलिस के सामने उसने गुनाह कबूल किया।
- हालांकि आरोपी कितना सही बोल रहा है यह जांच का विषय है।
कौन है आरोपी
- ट्रिपल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एसपी सीतापुर ने बता या कि हत्या के आरोप में लहरपुर के किशनपुर का रहने वाला शरीफ पुत्र गनी को गिरफ्तार किया गया।
- पकड़े गए आरोपी के खिलाफ कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं।
- आरोपी वर्तमान समय में काशीराम कॉलोनी में रह रहा था।
- पुलिस का दावा ही कि आरोपी के पास से मृतक दाल व्यापारी सुनील जायसवाल से संबंधित बही रजिस्टर और अन्य सामग्री के अलावा नगदी भी बरामद हुई है।
ये भी पढ़ें- ट्रिपल मर्डर: सीतापुर हुआ ‘लंका’ में तब्दील, घटना CCTV में कैद!
पति- पत्नी और इकलौते बेटे की थी हत्या
- गौरतलब है कि सिविल लाइन चर्च रोड इलाके में सुनील जायसवाल (60) अपने परिवार के साथ रहते हैं।
- पिछली 6 जून 2017 की रात को वह दुकान बंद करके बैग लेकर घर के पास पहुंचे ही थे।
- तभी घात लगाए बैठे हथियारबंद बदमाशों ने दाल कारोबारी सुनील का बैग छीना।
- इस दौरान बदमाश उनकी बाइक भी छीनने लगे।
- शोर-सराबा सुनकर उनकी पत्नी कामिनी (55) और इकलौते बेटे ऋतिक (25) ने दरवाजा खोल दिया।
ये भी पढ़ें- 3 माह में 6 बार भाजपा नेताओं ने धमकाया, कैमरे में कैद हुई गुंडई!
- पत्नी और उनके बेटे ने हेलमेट लगाए चार बदमाशों को बाइक समेत गिरा दिया।
- इतने में बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करके तीनों की हत्या कर दी थी।
- गोली लगने से तीनों खून से लथपथ होकर गिर गए थे।
- स्थानीय लोगों का आरोप है कि वारदात के बाद उधर से दो सिपाही गुजर रहे थे।
- जब लोगों ने सिपाहियों को घटना की जानकारी दी तो सिपाहियों ने कहा कि यह मेरा क्षेत्र नहीं है।
- घटना के बाद व्यापारियों ने थाने का घेराव किया था।
- इस घटना के बाद दो सिपाही निलंबित भी किये गए थे।
ये भी पढ़ें- भाजपा विधायक की गुंडई, होमगार्ड को जड़े थप्पड़!
सीएम बेहद नाराज
- भाजपा ने कानून-व्यवस्था दुरुस्त करने का वादा करके सत्ता हथिया ली हो लेकिन योगी सरकार बनने के बाद प्रदेश में अपराध की बाढ़ आ गई है।
- लगातार प्रदेश में हो रहीं हत्या, लूट, डकैती, बलात्कार और गैंगरेप की घटनाओं से मुख्यमंत्री बेहद नाराज हैं।
- इसी (sitapur triple murder) के चलते सीएम ने प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के शनिवार को पेंच कसे थे।
ये भी पढ़ें- डबल मर्डर: पति-पत्नी की कमरे में लाश मिलने से हड़कंप!
सीतापुर: ट्रिपल मर्डर केस में मुख्य आरोपी ने @sitapur_police के खुलासे की खोली पोल, बताया पुलिस के दबाव में कबूला गुनाह! @dgpup @Uppolice pic.twitter.com/PfQCsAa3QA
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 20, 2017
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#24 hour ultimatum
#24 घंटे का अल्टीमेटम
#bullets
#CCTV Footage
#CM Yogi
#daal karobari ki patni aur bete ki hatya
#Dali businessman's killing of the family
#ek hi parivar ke teen logon ki hatya
#IG Range Lucknow
#Jai Narayan Singh
#Robbery
#Sitapur
#sitapur me triple murder
#sitapur police disclose triple murder case
#triple murder
#Triple Murder CCTV
#triple murder cctv footage
#Video
#आईजी रेंज लखनऊ
#गोलियों से भूना
#जय नारायण सिंह
#ट्रिपल मर्डर
#ट्रिपल मर्डर का सीसीटीवी
#दाल कारोबारी के परिवार की हत्या
#लूट
#वीडियो
#सीएम योगी
#सीतापुर
Sudhir Kumar
I am currently working as State Crime Reporter @uttarpradesh.org. I am an avid reader and always wants to learn new things and techniques. I associated with the print, electronic media and digital media for many years.