पिछले दिनों अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले में मारे गए तीर्थ यात्रियों को श्रद्धांजलि देने के बाद सोनी वेलफेयर फाउंडेशन (sony welfare foundation) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार दोपहर हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पर आतंकवाद का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान फाउंडेशन के काफी कार्यकर्ता मौजूद रहे। फाउंडेशन के सचिव ने मुख्यमंत्री को संबोधित मांगपत्र जिला प्रशासन को सौंपा।

19 जिलों में 163 स्थानों पर फ्री बिजली कनेक्शन!

आतंकवाद को जड़ से मिटाने की मांग

  • विरोध प्रदर्शन के दौरान फाउंडेशन के अध्यक्ष इनवेश सिंह, सचिव सोनी सिंह तोमर, अरुण प्रताप सिंह, योगेंद्र सैगल, संतोष सक्सेना, रवि शंकर बाल्मीकि, आकाश सिंह, अनुभव शुक्ला, रोहित चौधरी, जगदीश गुप्ता, सहित कई लोगों ने आतंकवाद का विरोध करते हुए कहा इसे जड़ से मिटाना चाहिए।

छोटा राजन गैंग का अपराधी खान मुबारक गिरफ्तार!

  • संगठन की सचिव ने कहा कि आतंकवाद की वजह से हमारे कई सैनिक आये दिन काल के गाल में समा रहे हैं।
  • कार्यकर्ताओं ने कहा की उन वीर सपूतों को नमन जिन्होंने आतंकवादियों के छक्के छुड़ाकर भारत मां की रक्षा के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी।

अलीगंज पेट्रोल पंप शुरू, लेकिन नौ की डीलरशिप निरस्त!

बस में 56 यात्री थे सवार

  • गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर बटेंगू के पास पिछली 10 जुलाई की रात अमरनाथ यात्रियों पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है।
  • इस आतंकी हमले में 7 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 यात्री घायल हुए थे।
  • जिस वक्त आतंकी हमला हुआ उस समय गुजरात के ओम ट्रैवल्स की GJ09J9976 नंबर की बस में 56 यात्री सवार थे।

CBI द्वारा राज्य सरकार की संस्तुतियों की सूचना मना!

  • ये सभी बालताल के रास्ते अमरनाथ गुफा के दर्शन कर श्रीनगर लौटे थे।
  • इस हमले में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के शामिल होने की बात सामने आई थी।
  • इस हमले के बाद (sony welfare foundation) पूरे देश के हिन्दुओं में उबाल आ गया और जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।

25 जुलाई से बनेंगे पोस्ट पेड स्मार्ट कार्ड!

 

https://youtu.be/dZuyKWaP9aM

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें