[nextpage title=”ssp manzil saini ” ]

राजधानी लखनऊ में एसएसपी मंजिल सैनी द्वारा महिलाओं से सम्बंधित मामलों को निपटाने के लिये शुरू किये गए शक्ति दिवस के अन्तर्गत (सर्किल हज़रतगंज) में शक्ति दिवस का आयोजन किया गया। इसमें मंजिल की अध्यक्षता में गठित की गई राजपत्रित अधिकारियों की समिति के द्वारा महिलाओं से सम्बन्धित धारा-354 भादवि श्रेणी के अपराध, धारा-376 भादवि श्रेणी के अपराध, धारा-498ए/दहेज अधि0 के अपराध, धारा-363/366 भादवि श्रेणी के सभी अपराध जिनमें अपहृता की बरामदगी शेष है या अभियोग विवेचनाधीन है या अभियुक्त की गिरफ्तारी शेष है, धारा- 304बी भादवि के सभी अपराध के मुकदमों/शिकायतों की समीक्षा की गई। इनमें सभी सम्बन्धित मुकदमों के विवेचक तथा पीड़ित/वादी को बुलाया गया था। इस शक्ति दीवस का का उद्देश्य पीड़िता/वादिनीं को न्याय दिलाना है। कई पीड़िताओं ने बताया कि जैसा आश्वासन उन्हें शक्ति दिवस में मिला ऐसे आश्वासन तो उन्हें महीनों से थानों के चक्कर लगाकर भी मिल रहे थे, पुलिस अपराधियों के साथ खड़ी दिखती है। पीड़िताओं की यह बातें सुनकर एसएसपी ने विवेचकों और सम्बंधित चौकी प्रभारियों को खूब लताड़ लगाई और जल्द मामलों का निस्तारण करने के निर्देश दिए।

अगले पेज पर देखिये वीडियो:

[/nextpage]

[nextpage title=”ssp manzil saini ” ]

https://www.youtube.com/watch?v=qvI5i9nnQ_o&feature=youtu.be

 

[/nextpage]

देखिये शक्ति दिवस की तस्वीरें:

[ultimate_gallery id=”40213″]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें